7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वाहन खरीदना नहीं होगा आसान

मुंबई : देश में नये वाहनों की खरीद की चाहत रखनेवालों के लिए एक बुरी खबर है. वह यह कि केंद्र की यूपीए सरकार ने वर्ष 2014 के अंतरिम बजट में भले ही कारों और छोटे वाहनों की कीमतों में कमी करने का ऐलान किया हो, मगर अब नये वाहन खरीदनेवालों को आगामी एक अप्रैल […]

मुंबई : देश में नये वाहनों की खरीद की चाहत रखनेवालों के लिए एक बुरी खबर है. वह यह कि केंद्र की यूपीए सरकार ने वर्ष 2014 के अंतरिम बजट में भले ही कारों और छोटे वाहनों की कीमतों में कमी करने का ऐलान किया हो, मगर अब नये वाहन खरीदनेवालों को आगामी एक अप्रैल से थर्ड पार्टी वाहन बीमा के लिए जेब ढीली करनी होगी. बीमा विनियामक एवं विकास प्राधिकरण ने बीते हफ्ते ही नये वाहनों की खरीद पर थर्ड पार्टी बीमा की दरों में 10 से 20 फीसदी इजाफा करने की अधिसूचना जारी कर दी है.

प्राधिकरण की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक, बाजार में कार समेत छोटे वाहनों की खरीद करने पर खरीदार को थर्ड पार्टी बीमा के लिए पहले की दरों से करीब 20 फीसदी अधिक रकम का भुगतान करना होगा. वहीं, बड़े वाहनों की खरीद पर खरीदार को 10 फीसदी अतिरिक्त रकम का भुगतान करना होगा. इसमें एक अच्छी खबर यह भी है कि कार मालिकों को बढ़ी दरों में छूट देने के लिए बीते फरवरी महीने में ही एक प्रस्ताव प्राधिकरण के पास भेजा जा चुका है.

वाहन बीमा से जुड़े कंपनियों के अधिकारियों का कहना है कि हालांकि चुनावी साल में प्राधिकरण वाहनों के मूल्यों और बीमा के विघटनकारी दरों को लागू करने से बचना चाहता था. बताया यह भी जा रहा है कि प्राधिकरण आनेवाले दिनों में वाहनों की कीमत के साथ ही थर्ड पार्टी इंश्योरेंस की दरों को भी जोड़ने का प्रयास करेगा.

हालांकि प्राधिकरण के अधिकारियों ने कहा कि थर्ड पार्टी बीमा दरों में बढ़ोतरी इस साल की फरवरी में प्रस्तावित दरों की मिली-जुली प्रतिक्रिया का ही नतीजा है. उनका कहना है कि उपभोक्ताओं को वाहनों की खरीद करने के पहले ही इस बात पर विचार कर लेना होगा कि उन्हें वाहन खरीद के समय कीमत भुगतान के समय ही थर्ड पार्टी इंश्योरेंस की नयी दरों का भी भुगतान करना होगा. वहीं, जेनरल इंश्योरेंस के अधिकारियों का कहना है कि वर्तमान में थर्ड पार्टी बीमा की प्रीमियम की दरें काफी कम हैं, जबकि प्राधिकरण की ओर से अधिसूचित दरें एक लिहाज से जरूरतों को पूरा करनेवाली हैं.

– किन वाहनों पर बढ़ेंगी कितनी दरें

* निजी कार

वाहन (सीसी) पुरानी दरें प्रस्तावित दरें नयी दरें

1,000 से कम 941 2,227 1,129

1,000-1,500 1,110 1,667 1,332

1,500 से अधिक 3,424 4,295 4,109

* दोपहिया वाहन

वाहन (सीसी) पुरानी दरें प्रस्तावित दरें नयी दरें

75 से अधिक 414 600 455

75-150 422 477 464

150-350 420 424 462

* मालवाहक वाहन

वाहन (वजन/किग्रा) पुरानी दरें प्रस्तावित दरें नयी दरें

7,500 किग्रा से अधिक 13,082 13,046 14,390

7,500-12,000 13,968 12,022 15,365

12,000-20,000 14,873 17,611 16,360

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें