सैन फ्रांसिस्को:मार्क जुकरबर्ग की कंपनी फेसबुक ने व्हाट्सऐप को खरीदने के बाद अब एक और कंपनी खरीद लिया है. इसके लिए सौदा दो अरब डॉलर में तय हुआ है. यह कंपनी है ओकुलस वीआर और यह वीडियो गेम खेलने वालों के लिए वर्चुअल रियल्टी हेडसेट बनाने में लगी हुई है. इस कंपनी के बनाए प्रोटोटाइप कोई भी वीडियो गेमर अपनी आंखों पर पहन सकता है और संभव है कि ऐसी तकनीक विकसित की जाये जिससे भविष्य में आप फेसबुक को भी अपनी आंखों पर पहन सकें.
क्या है ओकलस वीआर
ओकलस वीआर यानी वर्चुअल रियलिटी ने पिछले डेढ़ साल से कोई प्रॉडक्ट नहीं निकाला है जिससे वीडियो गेमिंग की दुनिया में बदलाव हो. लेकिन इसने कई प्रोटोटाइप बनाये हैं. ये ऐसे हैं जिन्हें कोई भी वीडियो गेमर अपनी आंखों के ऊपर पहन सकता है और उसके बाद वह त्रिआयामी वातावरण में पहुंच जाता है जहां कोई वीडियो गेम स्क्र ीन नहीं होता है बल्कि वह 3डी में बनी एक दुनिया का हिस्सा हो जाता है. उसे लगता है कि वह गेम का ही हिस्सा है यानी वहां का ही एक पात्र है. वीडियो गेम बनाने वाली दुनिया की कई कंपनियों ने एकदम से सच्चा दिखने वाले गेम उपकरणों पर काम तो किया लेकिन कोई सफल नहीं हो पाया. सिर्फ ओकलस ही ऐसी कंपनी है जो वहां तक पहुंच पायी है.
क्या कहा फेसबुक ने
फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग ने बताया कि उनकी कंपनी इस सौदे के लिए 40 करोड़ डॉलर नकद देगी और शेष फेसबुक के शेयरों के रूप में. मार्क ने फेसबुक पर एक पोस्ट में कहा कि वर्चुअल रियल्टी एक समय विज्ञान कथाओं का सपना था लेकिन ऐसा ही इंटरनेट, स्मार्टफोन और कंप्यूटर के साथ भी था. मैं अब ज्यादा इंतजार नहीं कर सकता कि ओकलस की पूरी टीम के साथ काम करना शुरू कर दूं और एक नयी दुनिया का दरवाजा सब के लिए खोलूं. ओकलस का मिशन आपको असंभव का अनुभव करवाना है. उनकी तकनीक एकदम नये तरह के अनुभव के द्वार खोलती है. हम इस कंपनी की मदद करेंगे ताकि वह अपने प्रॉडक्ट जल्द पेश कर सके.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.