17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेंसेक्स पुराने स्तर पर ही टिका,निफ्टी नयी उंचाई पर

मुंबई : बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज स्थिर रहा, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 6,595.55 अंक की नयी रिकार्ड उंचाई पर पहुंच गया. विदेशी कोषों ने जहां बैंकिंग शेयरों में लिवाली की, वहीं रिफाइनरी शेयर नीचे आ गए. पिछले कारोबारी सत्र में बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स अपने सर्वकालिक उच्च […]

मुंबई : बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज स्थिर रहा, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 6,595.55 अंक की नयी रिकार्ड उंचाई पर पहुंच गया. विदेशी कोषों ने जहां बैंकिंग शेयरों में लिवाली की, वहीं रिफाइनरी शेयर नीचे आ गए. पिछले कारोबारी सत्र में बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स अपने सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंचा था. आज यह उतार-चढाव भरे कारोबार में 0.27 अंक की मामूली गिरावट के साथ 22,055.21 अंक रह गया. सेंसेक्स कारोबार के दौरान दिन के उच्च स्तर 22,079.96 अंक पर भी पहुंचा.

वहीं दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 6.25 अंक की बढत के साथ 6,589.75 अंक की नई उंचाई पर पहुंच गया. चुनाव आयोग द्वारा 1 अप्रैल से लागू होने वाली प्राकृतिक गैस की मूल्यवृद्धि पर रोक लगाए जाने से रिलायंस इंडस्टरीज सहित पेट्रोलियम पदार्थों का उत्पादन करने वाली कंपनियों के शेयरों में गिरावट आ गई. सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में 15 में गिरावट व 14 में लाभ रहा. सिप्ला के शेयर भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ. रिलायंस इंडस्टरीज, इन्फोसिस, गेल व ओएनजीसी के शेयरों में जहां गिरावट आई, वहीं एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी, भेल, कोल इंडिया, हीरो मोटोकार्प, हिंदुस्तान यूनिलीवर व टाटा स्टील के शेयर लाभ में रहे.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें