13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अगस्त में लाॅन्च होगी जीप की SUV कंपास, 50,000 रुपये भुगतान के बाद कर सकते हैं बुक

नयी दिल्लीः वाहन बनाने वाली कंपनी जीप की एसयूवी कंपास अगस्त महीने में भारत में लाॅन्च की जायेगी. इसके पहले कंपनी ने वितरकों के जरिये अभी से ही इसकी बुकिंग शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि 50,000 रुपये का भुगतान कर कंपनी के इस नये उत्पाद को बुक कराया जा सकता है. […]

नयी दिल्लीः वाहन बनाने वाली कंपनी जीप की एसयूवी कंपास अगस्त महीने में भारत में लाॅन्च की जायेगी. इसके पहले कंपनी ने वितरकों के जरिये अभी से ही इसकी बुकिंग शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि 50,000 रुपये का भुगतान कर कंपनी के इस नये उत्पाद को बुक कराया जा सकता है. मीडिया में आने वाली खबरों में यह भी कहा जा रहा है कि जीप ने भारत में अपने पांव जमा लिये हैं और ऑफरोडिंग के लिए भारत में पहले से बिक रही कारों के लिए मुसीबत खड़ी कर दी है. फोर्ड एंडेवर हो या टोयोटा फॉर्च्यूनर, सबपर भारी ये एसयूवी बजट में भी बाकी कारों की रेंज में ही है. इसी के चलते जीप की पहली मेड-इन-इंडिया एसयूवी जीप कंपास का काफी बेसब्री से इंतजार हो रहा है.

इस खबर को भी पढ़ेंः फिएट पेश करेगी पहली मेड-इन-इंडिया जीप Compass, जानें इसके पावरफुल फीचर्स आैर कीमत

जीप ने अप्रैल महीने में कंपास एसयूवी से पर्दा उठाया था. इस महीने की शुरुआत में कंपास का प्रोडक्शन वर्जन सामने आया. इसे फिएट क्राइसलर ऑटोमोबाइल्स (एफसीए) के रंजनगांव स्थित प्लांट में तैयार किया गया है. इस प्लांट में फिएट ने 1800 करोड़ रुपये का निवेश किया था. यहां केवल राइट-हैंड-ड्राइव वाली कंपास बनायी जा रही है. इसे भारत में उतारने के अलावा जापान और ब्रिटेन में भी एक्सपोर्ट किया जायेगा. रिपोर्ट की मानें, तो वितरकों ने इसके लिए 50,000 रुपये की प्री बुकिंग भी शुरू कर दी है. इसका मुकाबला हुंडई ट्यूसॉन, होंडा सीआर-वी, फॉक्सवेगन टिग्वॉन और स्कोडा कारॉक से होगा.

बाजार में जीप की अन्य गाड़ियां भी उपलब्ध

जीप ने भारत में इस मॉडल को बनाने के लिए इस कारखाने में 280 मिलियन डॉलर से अधिक का निवेश किया है. जीप को अब जीप इंडिया के पोर्टफोलियो में शामिल किया जायेगा. जहां जीप रेंग्लर की कीमत 56 लाख रुपये है और जीप ग्रांड चैरोकी की कीमत 93 लाख रुपये से लेकर 1.1 करोड़ रुपये है. कंपनी ने कहा कि जीप कंपास का जुलाई में पूरी तरह से निर्माण होने लगेगा और साल की तीसरी तिमाही में स्पोर्ट, लोंगिट्यूड और लिमिटेड किस्मों के साथ बाजार में उसके उतरने की उम्मीद है. इस साल की अंतिम तिमाही में जीप का निर्यात भी होने लगेगा.

कंपास की ये होगी कीमत

मीडिया रिपोर्ट की मानें, तो इसकी कीमत 20 से 25 लाख रुपये के बीच हो सकती है. कंपनी ने इसकी कीमत को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं जारी की है, लेकिन इसकी कीमत प्रतिद्वंद्वी हुंडई टस्कन और होन्डा सीआरवी को देखते हुए तय की जायेगी. जीप कंपास कंपनी के दूसरे मॉडल जैसे कंपास और पेट्रियॉट एसयूवी को पूरी तरह से रिप्लेस करेगी. जीप इंडिया के इस मॉडल से ऑटोमोबाइल मार्केट को काफी उम्मीदें हैं. ऐसा माना जा रहा है कि यह मॉडल वाल्यूम जनरेटर का काम करेगा.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें