Sursand Vidhan Sabha: सुरसंड सीट पर जदयू का जलवा कायम, यादव-मुस्लिम वोट बैंक पर RJD की नजर

Sursand Vidhan Sabha: सुरसंड विधानसभा सीट, बिहार के सीतामढ़ी जिले में स्थित एक महत्वपूर्ण राजनीतिक क्षेत्र है. यह सीट जातीय समीकरण, सामाजिक मुद्दों और विकास की राजनीति का केंद्र रही है, जहां यादव और मुस्लिम मतदाता अहम भूमिका निभाते हैं.

By Paritosh Shahi | July 10, 2025 8:21 PM

Sursand Vidhan Sabha: सुरसंड विधानसभा सीट बिहार के सीतामढ़ी जिले में स्थित है, राज्य की प्रमुख राजनीतिक सीटों में से एक मानी जाती है. यह सीट 26 नंबर की है और सीतामढ़ी लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आती है. यहां के राजनीतिक समीकरण जातिगत आधार पर काफी प्रभावित होते रहे हैं.

जदयू के है वर्त्तमान विधायक

वर्तमान में इस सीट से जदयू के दिलीप कुमार राय विधायक हैं. उन्होंने 2020 के विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के प्रत्याशी सैयद अबू दौजाना को हराया था. इससे पहले 2015 में अबू दौजाना ने इस सीट पर जीत दर्ज की थी, जबकि 2010 में जदयू के शाहीद अली खान यहां से विधायक बने थे. 2000 और उससे पहले जयनंदन प्रसाद यादव ने इस सीट पर लगातार जीत हासिल की थी. उनके पिता राम चीरित्र राय यादव भी इस सीट से कई बार विधायक रह चुके हैं, जिनका इलाके में सामाजिक प्रभाव रहा है.

बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

जातियों की जानकारी

सुरसंड की राजनीति में यादव और मुस्लिम समुदाय अहम भूमिका निभाते हैं. इसके अलावा कुर्मी, भूमिहार और अन्य पिछड़ी जातियों का भी प्रभाव है. यादव मतदाता परंपरागत रूप से राजद के साथ जुड़ाव रखते हैं, जबकि मुस्लिम मतदाता भी अक्सर विपक्षी दलों को समर्थन देते आए हैं.

दूसरी ओर जदयू ने सामाजिक संतुलन और विकास के नाम पर अपनी स्थिति को मजबूत किया है. यह सीट जातिगत गणित और सामाजिक मुद्दों के इर्द-गिर्द घूमती रही है और भविष्य में भी यही इसके चुनावी स्वरूप को तय करेगी.