Whatsapp Tricks: व्हाट्सऐप पर अपनी Profile Pic ऐसे करें Hide, जिसे चाहते हैं दिखाना केवल वही देख पाएंगे

Whatsapp Tips And Tricks, How To Hide Whatsapp Profile Picture, DP, Photos, Pic, Image, For Contact, Everyone, Someone: आज हम आपको बता रहे हैं व्हाट्सऐप के एक ऐसे टूल के बारे में जिसकी मदद से आप अपनी प्राइवेसी का ख्याल रख सकते हैं. जिस तरह फेसबुक में प्रोफाइल पिक्चर लॉक करने का ऑप्शन होता है. ठीक उसी तरह व्हाट्सऐप में भी आप आसानी से पर्सनल फोटो को गलत हाथों में जाने से बचा सकते हैं. इससे भी बड़ी बात है कि आपकी यह तसवीर केवल उन्हीं को डिसप्ले होगी जिसे आप दिखाना चाहते हैं. आइये जानते हैं विस्तार से इस मैसेजिंग ऐप की खासियत के बारे में...

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 5, 2021 12:43 PM

Whatsapp Tips And Tricks, How To Hide Whatsapp Profile Picture, DP, Photos, Pic, Image: आज हम आपको बता रहे हैं व्हाट्सऐप के एक ऐसे टूल के बारे में जिसकी मदद से आप अपनी प्राइवेसी का ख्याल रख सकते हैं. जिस तरह फेसबुक में प्रोफाइल पिक्चर लॉक करने का ऑप्शन होता है. ठीक उसी तरह व्हाट्सऐप में भी आप आसानी से पर्सनल फोटो को गलत हाथों में जाने से बचा सकते हैं. इससे भी बड़ी बात है कि आपकी यह तसवीर केवल उन्हीं को डिसप्ले होगी जिसे आप दिखाना चाहते हैं. आइये जानते हैं विस्तार से इस मैसेजिंग ऐप की खासियत के बारे में…

दरअसल, कई लोग व्हाट्सऐप पर्सनल यूज के लिए तो कई बिजनेस के लिए इस्तेमाल करते हैं. ऐसे में कई कॉन्टेक्ट आपके मोबाइल में ऐसे भी होते हैं. जिन्हें न तो आपके पर्सनल लाइफ और न ही बिजनेस से जुड़ाव होता है. लेकिन, आपकी निजी तसवीर वे भी देख पाते हैं.

यदि आप भी अपने प्राइवेसी को लेकर काफी चिंतित रहते हैं तो निम्नलिखित ट्रिक्स के जरिये आप इसे आसानी से हाइड कर सकते हैं. आइये जानते हैं..

ऐसे छिपाएं अपना व्हाट्सऐप प्रोफाइल पिक्चर (How To Hide Whatsapp Profile Picture)

  • सबसे पहले व्हाट्सऐप सेटिंग्स (Settings) में जाएं

  • अब अकाउंट (Account) पर क्लिक करें,

  • यहां प्राइवेसी (Privacy) पर टैप करें,

  • अब प्रोफाइल फोटो (Profile Photo) पर क्लिक कर दें,

  • यदि इसकी डिफॉल्ट सेटिंग (Default Setting) में Everyone यानी सभी के लिए उपलब्ध सलेक्ट की हुई है तो इस सेटिंग को चेंज कर सकते हैं. यहां Everyone का अर्थ है कि आपकी तसवीर आपके कॉन्टैक्ट के अलावा जो इससे बाहर भी है वे भी देख पा रहे हैं और इसे आसानी से सेव भी कर सकते हैं.

  • यदि आप चाहते हैं कि इसे कोई भी न देख पाएं, तो No One सलेक्ट कर दें. इससे आपकी प्रोफाइल पिक्चर सभी के लिए छिप जाएगी. इसके जगह केवल ग्रे रंग का बैकग्राउंड दिखेगा.

  • इसके अलावा यदि आप चाहते हैं कि इसे कोई बाहर के लोग न देख पाएं,केवल आपके कॉन्टैक्ट के लोग देखें तो अपनी सेटिंग में My Contact सेव कर दें. इससे आपके मोबाइल कॉन्टैक्ट के लोग ही इसे देख सकेंगे.

Posted By: Sumit Kumar Verma

Next Article

Exit mobile version