Coronavirus Lockdown के बीच Sony, Star, Colors और Zee के ये टीवी चैनल्स हुए फ्री

Sony Star Colors Zee TV Channels Free During CoVID19 Lockdown: देशभर में कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से 21 दिनों का लॉकडाउन घोषित कर दिया गया है. लोगों से अपील की जा रही है कि वे ज्यादा से ज्यादा घर पर ही रहें. ऐसे में इंडियन ब्रॉडकास्टिंग फाउंडेशन (IBF) ने चार पेड टीवी चैनल्स को फ्री में उपलब्ध कराने की बात कही है.

By Rajeev Kumar | April 1, 2020 9:10 PM

Sony Star Colors Zee TV Channels Free During CoVID19 Lockdown: देशभर में कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से 21 दिनों का लॉकडाउन घोषित कर दिया गया है. लोगों से अपील की जा रही है कि वे ज्यादा से ज्यादा घर पर ही रहें. ऐसे में इंडियन ब्रॉडकास्टिंग फाउंडेशन (IBF) ने चार पेड टीवी चैनल्स को फ्री में उपलब्ध कराने की बात कही है.

IBF ने दो महीने के लिए डीटीएच और केबल नेटवर्क पर 4 फ्री चैनल्स की पेशकश की है. IBF ने अपने बयान में कहा है, Sony का चैनल Sony Pal, Star India का चैनल Star Utsav, Zee TV का चैनल Zee Anmol और Viacom18 के Colors का चैनल Colors Rishtey को देशभर के व्यूअर्स के लिए 2 महीने तक सभी डीटीएच और केबल नेटवर्क पर फ्री में उपलब्ध कराया गया है.

साथ ही यह भी कहा है कि ब्रॉडकास्ट फैटर्निटी को लगता है कि जो लोग लॉकडाउन होने के चलते अपने घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं कि उनके लिए यह काफी अच्छा होगा. आपको बता दें कि फ्री किये गए इन चैनल्स में तीन, यानी कि Sony Pal, Star Utsav, Colors Rishtey के पहले की कीमत एक—एक रुपये थी. वहीं, Zee Anmol के पहले की कीमत 0.1 रुपये थी.

अपको बताते चलें कि लॉकडाउन को देखते हुए Tata Sky Fitness चैनल को फ्री में उपलब्ध कराया गया है. Tata Sky का Fitness चैनल 110 नंबर पर आता है. इसे यूजर्स कंपनी की आधिकारिक मोबाइल ऐप पर लाइव टीवी और वीडियो आन डिमांड VOD के जरिये देख सकेंगे. यह अंग्रेजी, हिंदी और तेलुगू भाषाओं में उपलब्ध है. इस फिटनेस चैनल पर कई एक्सपर्ट्स फिटनेस से जुड़ी खास टिप्स देते हैं. Tata Sky के इस चैनल के लिए पहले 2 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से शुल्क लिया जाता था, जो लॉकडाउन के चलते अब फ्री में उपलब्ध कराया गया है.

Next Article

Exit mobile version