Google Maps का Street View फीचर अब भारत में भी, बदल के रख देगा पूरा यूजर एक्सपीरियंस

Google Maps ने अपने Street View फीचर को भारत में लॉन्च कर दिया है. इस फीचर का आने के बाद यूजर का एक्सपीरियंस पूरी तरह से बदल जाने वाला है. आपको बता दें भारत से पहले इस फीचर को कंपनी ने करीब 15 साल पहले ही अमेरिका में लॉन्च किया था. चलिए जानते हैं इस फीचर के बारे में डीटेल से.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 27, 2022 3:02 PM

Google Maps Street View Feature: टेक जायंट कंपनी Google ने आखिरकार अपने Google Maps ऐप में Street View का फीचर दे ही दिया. इस फीचर के लिए लोग काफी लम्बे समय से इंतजार कर रहें थे और एक लम्बे इंतजार के बाद इसे भारत में भी लॉन्च कर दिया गया. आपको बता दें कंपनी ने इस फीचर को 15 साल पहले ही अमेरिका में लॉन्च कर दिया था. तो चलिए Google maps के Street View फीचर से जुड़ी सभी बातों को डीटेल से जानते हैं.

आखिर क्या है Google का Street View फीचर

Google की Street View फीचर काफी आधुनिक टेक्नोलॉजी है. इस टेक्नोलॉजी के मदद से Google Maps और Google Earth ऐप के जरिये यूजर्स दुनियाभर में मौजूद कई सड़कों में मौजूद खास मोनुमेंट्स से इंटरैक्टिव पैनोरमिक मोड में देख सकेंगे. आपको बता दें इस फीचर को कंपनी ने अमेरिका में साल 2007 में ही अमेरिका के कई शहरों के लिए जारी कर दिया था. इस फीचर को अमेरिका से लेकर भारत तक का सफर करने में 15 साल का समय लग गया. कंपनी इस फीचर को धीरे-धीरे दुनियाभर में मौजूद सभी शहरों और ग्रामीण इलाकों में पहुंचाने वाली है. इस फीचर की मदद से आप इलाके में मौजूद लैंडमार्क, म्यूजियम और रेस्ट्रॉन्ट को अपने मोबाइल स्क्रीन पर ही देख सकेंगे.

सबसे पहले इन शहरों में दी जाएगी सुविधा

Google Maps के Street View फीचर को फिलहाल देशभर के 10 शहरों के लिए जारी किया जाने वाला है. इन शहरों की सूची में मुंबई, दिल्ली, अहमदाबाद, पुणे, नासिक, वडोदरा, बेंगलुरु, चेन्नई, अमृतसर और हैदराबाद शामिल है. इन 10 शहरों को मिलाकर फिलहाल 1,50,000 किलोमीटर कवर कर लिया गया है. Google ने इस फीचर को लेकर बताते हुए कहा की साल के अंत तक भारत में यह फीचर 50 शहरों तक पहुंचा दिया जाएगा. Google ने इस फीचर को आगे बढ़ाने के लिए भारत में Tech Mahindra और Genesis International से भी हाथ मिलाया है. भारत में इस फीचर को पूरी तरह मजबूत करने में इन दोनों कंपनियों का भी योगदान होने वाला है.

Next Article

Exit mobile version