Durga Puja पर Facebook और Instagram लाये AR फिल्टर्स और GIFs, ऐसे करें यूज

Durga Puja 2020, FB, Instagram, AR filters, GIFs, Hashtags : Facebook और Instagram ने अपने यूजर्स को कोरोना काल में दुर्गा पूजा में वर्चुअली हिस्सा लेने का एक नया तरीका निकाला है. सोशल मीडिया ऐप फेसबुक (Facebook) और इंस्टाग्राम (Instagram) ने कुछ नये फीचर्स रोलआउट किये हैं. इन फीचर्स के जरिये यूजर्स इस साल दुर्गा पूजा को वर्चुअली ही सही, लेकिन सेलिब्रेट कर सकेंगे. इन नये फीचर्स में आपको एआर फिल्टर्स और स्टिकर्स मिलेंगे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 21, 2020 8:14 PM

Durga Puja 2020, FB, Instagram, AR filters, GIFs, Hashtags : Facebook और Instagram ने अपने यूजर्स को कोरोना काल में दुर्गा पूजा में वर्चुअली हिस्सा लेने का एक नया तरीका निकाला है. सोशल मीडिया ऐप फेसबुक (Facebook) और इंस्टाग्राम (Instagram) ने कुछ नये फीचर्स रोलआउट किये हैं. इन फीचर्स के जरिये यूजर्स इस साल दुर्गा पूजा को वर्चुअली ही सही, लेकिन सेलिब्रेट कर सकेंगे. इन नये फीचर्स में आपको एआर फिल्टर्स और स्टिकर्स मिलेंगे.

Facebook, Instagram के नये दुर्गा पूजा फीचर्स

फेसबुक और इंस्टाग्राम ने दुर्गा पूजा के त्योहार को ध्यान में रखते हुए कई नये फीचर्स और कंटेंट प्रोग्रामिंग लॉन्च किये. इसके पीछे कोशिश यही है कि इनकी सहायता से यूजर्स के लिए यह दुर्गा पूजा वर्चुअली यादगार बन जाए. जो नये फीचर्स जोड़े गए हैं, उनमें एआर फिल्टर्स, स्टिकर्स, रील्स, फेसबुक पोस्ट्स और दुर्गापूजा2020 (DurgaPuja2020), शुभोमहालया (ShubhoMahalaya), एफदुर्गापूजा (FDurgaPuja) और आईजीदुर्गापूजा (IGDurgaPuja) जैसे हैशटैग शामिल हैं.

Durga Pujo एआर एफेक्ट

Facebook के लिए Pujaparikrama नाम का एआर इफेक्ट पेश किया गया है और इसके जरिये यूजर्स पूजा और पंडाल का वर्चुअल तरीके से फील कर सकते हैं. वहीं, Durga Pujo नाम का एक अन्य एआर एफेक्ट पेश किया गया है. इसकी खासियत यह है कि इसमें आप स्मार्टफोन के एक कैजुअल टिल्ट से ही मां दुर्गा और असुर के बीच स्विच कर सकेंगे. साथ ही, आप इसे स्टोरीज बनाकर भी उपयोग कर सकते हैं.

Instagram स्टोरीज और रील्स

Facebook और Instagram ने दुर्गा पूजा के लिए एआर एफेक्ट के साथ ही GIFs को भी पेश किया है. Instagram यूजर Pujo वर्ड को सर्च करके अपनी Instagram स्टोरीज और रील्स को खास बना सकते हैं. इसके अलावा, नया कंटेंट प्रोग्रामिंग टूल भी पेश किया गया है. इसमें Instagram यूजर्स शॉर्ट फॉर्म वीडियो फीचर रील्स पर पूजा से जुड़े कंटेंट को हैशटैग के साथ सर्च कर सकते हैं. इसमें #DurgaPujoReel, #FeelKaroReelKaro, #FeelItReelIt, #AmarPujoReel, #FeelKorboReelKorbo, #ReelyPhataphatiPujo, #PujoDekhechiReelKorechi, #PujoFeelershaateyReel, #PujoReelChallenge, #DurgaPujo2020 आदि शामिल हैं.

FB लाइव, पोस्ट और IG स्टोरीज पर दुर्गा पूजा

पश्चिम बंगाल की दुर्गा पूजा विश्व प्रसिद्ध है. ऐसे में इस मौके पर बंगाल के 35 टॉप पब्लिक फिगर और क्रिएटर्स इस साल सेलिब्रेशन में एक्टिव होकर हिस्सा लेंगे और अपनी पूजा सेलिब्रेशन को FB लाइव, पोस्ट और IG स्टोरीज के जरिये दिखाएंगे. इनमें प्रोसेनजीत चटर्जी, रिताभरी चक्रवर्ती, बॉन्ग गाय, प्रियम घोष, इंद्राणी विश्वास (वंडर मुन्ना) के नाम शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version