Blinkit से मंगायी ब्रेड, पैकेट में निकला जिंदा चूहा, फोटो हुई वायरल तो कंपनी ने दिया ऐसा जवाब

ब्रेड के पैकेट में जिंदा चूहा मिलने की सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर पर डिलीवरी कंपनी ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. ब्लिंकिट ने जवाब देते हुए लिखा- नमस्कार नितिन, निश्चित तौर पर यह वैसा अनुभव नहीं है जो हम चाहते थे कि आपको मिले.

By Rajeev Kumar | February 11, 2023 7:22 PM

Blinkit Delivers Rat in Bread Packet: ई-कॉमर्स ने हमारी सुविधा बढ़ा दी है, लेकिन कई बार ग्राहक तक ऐसी चीज पहुंच जाती है जो देखते ही देखते वायरल हो जाती है. जी हां, ऑनलाइन ग्रॉसरी डिलीवरी ऐप के माध्यम से ब्रेड मंगवाना एक शख्स को तब महंगा पड़ा गया, जब उसे ब्रेड में चूहा मिला. बात सोशल मीडिया पर पहुंची और वायरल हो गई. इस पर कंपनी ने भी रिएक्ट किया है.

अब आप कुछ ऑर्डर करने से पहले दो बार जरूर सोचेंगे

दरअसल, नितिन अरोड़ा नाम के एक यूजर ने अपने ट्विटर हैंडल से एक ऐसी तस्वीर शेयर की, जिसे देख आप न केवल घृणा से भर जाएंगे बल्कि अब आप डिलीवरी ऐप पर कोई सामान ऑर्डर करने से पहले दो बार जरूर सोचने को मजबूर हो जाएंगे. ट्विटर पर नितिन ने बताया कि उन्होंने होम डिलीवरी वाले ब्लिंकिट ऐप से एक ब्रेड का पैकेट ऑर्डर किया था. उनके पास जब पैकेट आया, तो वह हैरान रह गए. पैकेट के अंदर एक चूहा था और वह भी जिंदा!

10 मिनट की डिलीवरी में ऐसा सामान आता है?

नितिन अरोड़ा ने ब्रेड के पैकेट में चूहे की तस्वीर शेयर करते हुए ट्वीट किया- @letsblinkit के साथ सबसे बुरा अनुभव. 1 फरवरी 2023 को ब्रेड का पैकेट ऑर्डर किया था, जिसके अंदर एक जिंदा चूहा दे दिया गया था. यह हम सभी के लिए खतरे की घंटी है. @blinkitcares को टैग करते हुए नितिन ने आगे लिखा- अगर 10 मिनट की डिलीवरी में ऐसा सामान आता है, तो मैं ऐसे सामान को लेने के बजाय कुछ घंटे इंतजार करना पसंद करूंगा.

ब्लिंकिट ने दिया यह जवाब

ब्रेड के पैकेट में जिंदा चूहा मिलने की सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर पर डिलीवरी कंपनी ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. ब्लिंकिट ने जवाब देते हुए लिखा- नमस्कार नितिन, निश्चित तौर पर यह वैसा अनुभव नहीं है जो हम चाहते थे कि आपको मिले. हम इस मामले को देखें, इसके लिए कृपया अपना रजिस्टर्ड कॉन्टैक्ट नंबर या ऑर्डर आईडी मैसेज के माध्यम से शेयर करें. इसके बाद ब्लिंकिट ने जानकारी दी कि उन्होंने पार्टनर स्टोर को डी-लिस्ट कर दिया है और कंपनी स्टोर के मालिक के साथ मामले की जांच कर रही है.

Next Article

Exit mobile version