Redmi 4 : दो दिनों तक बैटरी चलने का दावा, 23 मई को अमेजन में लगी है सेल

स्मार्टफोन बाजार में धाकड़ पकड़ बना चुके चाइनीज स्मार्टफोन जिओमी कंपनी इस बार फिर अपने प्रोडक्ट को लेकर सुर्खियों में है. 23 मई को अमेजन में रेडमी -4 स्मार्टफोन का सेल लगा है. फोन की कीमत 6,999 रुपये है. रेडमी नोट-4, 3S के बाद रेडमी 4 स्मार्टफोन यूजर्स की पहली पसंद बनी हुई है. रेडमी […]

By Prabhat Khabar Print Desk | May 22, 2017 9:41 AM

स्मार्टफोन बाजार में धाकड़ पकड़ बना चुके चाइनीज स्मार्टफोन जिओमी कंपनी इस बार फिर अपने प्रोडक्ट को लेकर सुर्खियों में है. 23 मई को अमेजन में रेडमी -4 स्मार्टफोन का सेल लगा है. फोन की कीमत 6,999 रुपये है. रेडमी नोट-4, 3S के बाद रेडमी 4 स्मार्टफोन यूजर्स की पहली पसंद बनी हुई है. रेडमी -4 के साथ अन्य दो ,स्मार्टफोन की बिक्री भी 23 मई को ई कामर्स वेबसाइट अमेजन में होगी. फिंगरप्रिंट सेंसर की सुविधा के साथ शानदार कैमरा फीचर्स भी दिये गये हैं.

रेडमी -4
4100 mAh की दमदार बैटरी के साथ 2 जीबी रैम की सुविधा है.
5 इंच डिस्पले , प्रिमीयम मेटल बॉडी
Snapdragon 435 ओक्टा-कोर प्रोसेसर
फिंगरप्रिंट सेंसर, शानदार लुक , curved glass
13 MP कैमरा, 5 MP फ्रंट कैमरा
रेडमी 4 के तीन वेरिएंट
रेडमी 4,2 जीबी रैम की कीमत 6,999 रुपये है. वहीं 16 जीबी इंटरनल मैमोरी है.तीन जीबी रैम वाले फोन की कीमत 8,999 रुपये है. वहीं इंटरनल मैमोरी 32 जीबी है. 4 जीबी रैम वाले रेडमी 4 की कीमत 10,999 रुपये है. वहीं इंटरनल मैमोरी 64 जीबी की है.

Next Article

Exit mobile version