30 मार्च को अमेजन में फिर बिकेगा रेडमी 4A, कीमत 5,999 रुपये

रेडमी ने 5,999 रुपये का फोन बाजार में लाकर तहलका मचा दिया है. 30 मार्च को अमेजन में फिर रेडमी 4A की बिक्री शुरू होगी.भारत में जिओमी कंपनी के रेडमी सबसे ज्यादा बिकने वाली स्मार्टफोन में शामिल है. रेडमी 3S, रेडमी 3S Prime, रेडमी नोट 4 जैसे फोन शामिल है. रेडमी 4A की कीमत मात्र […]

By Prabhat Khabar Print Desk | March 27, 2017 9:54 AM

रेडमी ने 5,999 रुपये का फोन बाजार में लाकर तहलका मचा दिया है. 30 मार्च को अमेजन में फिर रेडमी 4A की बिक्री शुरू होगी.भारत में जिओमी कंपनी के रेडमी सबसे ज्यादा बिकने वाली स्मार्टफोन में शामिल है. रेडमी 3S, रेडमी 3S Prime, रेडमी नोट 4 जैसे फोन शामिल है. रेडमी 4A की कीमत मात्र 5,999 रुपये है. इस कीमत के रेंज में अन्य स्मार्टफोन किसी दूसरे फोन के मुकाबले कही नहीं टिकती है.

रेडमी 4 A में आखिर क्या है खास

1. रेडमी 4 A में 13 MP कैमरा व 5MP का फ्रंट कैमरा है. 16 जीबी इंटरनल मैमोरी है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के सहारे 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है.
2. फोन का डिस्पले 5 इंच का है. फोन में 3,120 mAh बैटरी है.
3. डिजायन की बात करे तो रेडमी 4 A का लुक और डिजायन किसी मामले में अन्य फोन से कम नहीं है.

चार मिनट में बिके 2.50 लाख

इस बात की घोषणा करते हुए चीन की मोबाइल हैंडसेट बनाने वाली कंपनी शियोमी ने कहा है कि उसने ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन के जरिये अपने नये मॉडल रेडमी 4ए की 2.50 लाख हैंडसेट को महज चार मिनट में बेच दिये. शियोमी इंडिया के प्रबंध निदेशक मनु कुमार जैन ने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए लिखा है कि चार मिनट में 2,50,000 से अधिक हैंडसेट बिक गये.
उन्होंने कहा कि रेडमी4ए : 2,50,000 से अधिक हैंडसेट चार मिनट में बिके. अमेजन पर प्रति मिनट 50 लाख हिट हुए. इसका जवाब देते हुए नीति आयोग के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अमिताभ कांत ने कहा कि शियोमी का भविष्य चीन के बजाये भारत में अधिक सुरक्षित है. 4जी से लैस रेडमी 4ए सकी कीमत 5,999 रुपये है.

Next Article

Exit mobile version