एयरसेल ने लाया बेहतरीन ऑफर, तीन महीने की ऑन नेट असीमित कॉल्स

नयी दिल्ली: दूरसंचार कंपनी एयरसेल ने आज 148 रुपये में तीन महीने की असीमित ऑन नेट कॉल्स की पेशकश की है. इसमें अन्य नेटवर्क पर सीमित मुफ्त डेटा और कॉल्स की सुविधा भी मिलेगी. एयरसेल ने बयान में कहा, ‘‘148 रुपये के पहले रिचार्ज पर ग्राहकों को मुफ्त एयरसेल से एयरसेल (स्थानीय एवं एसटीडी) और […]

By Prabhat Khabar Print Desk | December 5, 2016 9:12 PM

नयी दिल्ली: दूरसंचार कंपनी एयरसेल ने आज 148 रुपये में तीन महीने की असीमित ऑन नेट कॉल्स की पेशकश की है. इसमें अन्य नेटवर्क पर सीमित मुफ्त डेटा और कॉल्स की सुविधा भी मिलेगी. एयरसेल ने बयान में कहा, ‘‘148 रुपये के पहले रिचार्ज पर ग्राहकों को मुफ्त एयरसेल से एयरसेल (स्थानीय एवं एसटीडी) और मुफ्त एयरसेल से अन्य (स्थानीय एवं एसटीडी मुफ्त इस्तेमाल की सुविधा 15,000 सेकेंड 250 मिनट) मासिक मिलेगी.

यह सुविधा 90 दिन के लिए होगी. यह सुविधा सिर्फ दिल्ली एनसीआर के ग्राहकों को उपलब्ध होगी. कॉल सुविधाओं के अलावा ग्राहकों को एक महीने के लिए असीमित 2जी डेटा भी मिलेगा. इस कॉल लाभ को जारी रखने के लिए ग्राहकों को दूसरे और तीसरे महीने न्यूनतम 50 रुपये का रिचार्ज कराना होगा. एयरसेल के क्षेत्रीय प्रबंधक उत्तर हरीश शर्मा ने कहा कि स्मार्ट फोन के औसत बिक्री मूल्य में हाल के समय में गिरावट आई है जिससे भारतीयों में स्मार्ट फोन की लोकप्रियता बढी है.

Next Article

Exit mobile version