10,000 रुपये से कम का लैपटॉप हुआ लॉन्च, जानें क्या है खास

नयी दिल्ली : आईबॉल ने आज अपना पहला लैपटॉप कॉम्पबुक पेश किया, जिसकी कीमत 9,999 रुपये है. कंपनी ने कहा है कि उत्पाद पोर्टफोलियो के विस्तार से उसे चालू वित्त वर्ष में राजस्व में 30 प्रतिशत बढोतरी होने की उम्मीद है. कंपनी ने लैपटॉप के लिए माइक्रोसाफ्ट और इन्टेल से करार किया है. आईबॉल के […]

By Prabhat Khabar Print Desk | May 11, 2016 5:46 PM

नयी दिल्ली : आईबॉल ने आज अपना पहला लैपटॉप कॉम्पबुक पेश किया, जिसकी कीमत 9,999 रुपये है. कंपनी ने कहा है कि उत्पाद पोर्टफोलियो के विस्तार से उसे चालू वित्त वर्ष में राजस्व में 30 प्रतिशत बढोतरी होने की उम्मीद है. कंपनी ने लैपटॉप के लिए माइक्रोसाफ्ट और इन्टेल से करार किया है.

आईबॉल के निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी संदीप पारसरामपुरिया ने से कहा, ‘‘इस उत्पाद के पीछे विचार प्रौद्योगिकी को जन-जन तक पहुंचाने का है. अपने शोध में हमने पाया है कि 10,000 रुपये से कम के लैपटॉप स्वीकार्य हैं.’ उन्होंने कहा कि कंपनी दीवाली के आसपास उप ब्रांड आईबॉल कॉम्पबुक के तहत दो-तीन नएमॉडल जोड़ेगी. विंडोज 10 अॉपरेटिंग सिस्टम आधारित लैपटॉप को दो संस्करणों 11.6 इंच स्क्रीन (एक्सिलेंस) 9,999 रुपये तथा 14 इंच (एक्जमप्लेयर) स्क्रीन, 13,999 रुपये में पेश किया जाएगा.

Next Article

Exit mobile version