888 रुपये में लांच हुआ ”स्मार्टफोन”, जानें क्या है खास

नयी दिल्ली : यदि आप सस्ते में स्मार्टफोन खरीदने का सपना देख रहे हैं तो यह खबर आपके लिये है. डोकॉस मल्टीमीडिया प्राइवेट लिमिटेड नामक कंपनी ने आपके इस सपने को सच करने के लिउ मात्र 888 रुपये में स्मार्टफोन लॉन्च किया है जिसमें आपकी जरुरत की सारी चीजें हैं. कंपनी ने इस स्मार्टफोन का […]

By Prabhat Khabar Print Desk | April 27, 2016 1:52 PM

नयी दिल्ली : यदि आप सस्ते में स्मार्टफोन खरीदने का सपना देख रहे हैं तो यह खबर आपके लिये है. डोकॉस मल्टीमीडिया प्राइवेट लिमिटेड नामक कंपनी ने आपके इस सपने को सच करने के लिउ मात्र 888 रुपये में स्मार्टफोन लॉन्च किया है जिसमें आपकी जरुरत की सारी चीजें हैं. कंपनी ने इस स्मार्टफोन का नाम Docoss X1 रखा है जिसकी बुकिंग 27 अप्रैल सुबह 6 बजे से शुरू हो चुकी है. यदि आप इस स्मार्टफोन को बुक करना चाहते हैं तो 29 अप्रैल रात 10 बजे से पहले कंपनी की वेबसाइट www.docoss.com पर लॉग ऑन कर लें.

यदि आप ऐसा करने में सफल नहीं हो रहे हैं तो आप एसएमएस के जरिय भी इसकी बुकिंग कर सकते हैं. बुकिंग के लिए आपको अपना नाम पता और पिन कोड 9616003322 पर एसएमएस करना होगा. कंपनी इस फोन की डिलिवरी 2 मई से ही शुरू कर देगी. कंपनी ने इस फोन के लिए कैश ऑन डिलिवरी की सुविधा ग्राहकों को दी है. इसके लिए आपको 99 रुपए डिलिवरी चार्ज अतिरिक्त देना होगा.

क्या है फोन में खास

*डोकॉस एक्स-1 एक साल की वारंटी के साथ मिलेगा
*4.0 इंच आईपीएस डिस्प्ले
*एंड्रॉयड 4.4 किटकैट ऑपरे‌टिंग सिस्टम
*1 जीबी रैम
*2.0 MP का बैक कैमरा जबकि फ्रंट कैमरा 0.3 MP
*व्हॉट्सएप्प, फेसबुक, Twitter , इंस्टाग्राम जैसे सभी एप आसानी से काम करेंगे
*1300 MAh की लिथियम बैटरी
*4 जीबी इंटरनल मेमोरी + 32 जीबी एक्सपैंडेबल मैमोरी

Next Article

Exit mobile version