2017 तक दूसरा सबसे बडा स्मार्टफोन बाजार बनेगा भारत”

नयी दिल्ली: मोर्गन स्टेनली की एक अनुसंधान रपट के अनुसार भारत अगले साल अमेरिका को पछाडकर दूसरा सबसे बडा स्मार्टफोन बाजार बन सकता है.वैश्विक प्रौद्योगिकी व दूरसंचार पर इस रपट के अनुसार देश का स्मार्टफोन बाजार 2018 तक 23 प्रतिशत चक्रवृद्धि सालाना वृद्धि दर (सीएजीआर) की दर से बढोगा और इस अवधि में वैश्विक वृद्धि […]

By Prabhat Khabar Print Desk | April 23, 2016 5:08 PM

नयी दिल्ली: मोर्गन स्टेनली की एक अनुसंधान रपट के अनुसार भारत अगले साल अमेरिका को पछाडकर दूसरा सबसे बडा स्मार्टफोन बाजार बन सकता है.वैश्विक प्रौद्योगिकी व दूरसंचार पर इस रपट के अनुसार देश का स्मार्टफोन बाजार 2018 तक 23 प्रतिशत चक्रवृद्धि सालाना वृद्धि दर (सीएजीआर) की दर से बढोगा और इस अवधि में वैश्विक वृद्धि में उसका हिस्सा 30 प्रतिशत रहेगा.

रपट के अनुसार,‘ हमें लगता है कि संख्या के लिहजा से भारत अगले साल तक अमेरिका को पछाडकर दूसरा सबसे बडा समार्टफोन बाजार बन जाएगा. भारत दुनिया के सबसे बडे स्मार्टफोन बाजार चीन की तुलना में लगभग पांच गुना तेजी से बढ़ेगा. चीन में वृद्धि घटी है. ‘ इसके अनुसार देश में केवल 22.5 करोड़ स्मार्टफोन ग्राहक हैं जो कि कुल जनसंख्या का 18 प्रतिशत है

Next Article

Exit mobile version