माइक्रोसॉफ्ट ने भारत में लूमिया के दो नये मॉडल उतारे, कीमतें 16,000 से 29,000 के बीच

नयी दिल्ली : कुछ माह पूर्व मोबाइल निर्माता कंपनी नोकिया को खरीद चुकी आईटी सेक्‍टर की सबसे बड़ी कंपनी माइक्रोसाफ्ट ने विंडोज 8.1 आपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाले दो नये फोन लूमिया 730 और लूमिया 830 आज भारतीय बाजार में उतार दिये हैं. इसके साथ ही कंपनी ने अपने बहुप्रतीक्षित लूमिया 930 की भारत में […]

By Prabhat Khabar Print Desk | October 1, 2014 10:11 PM

नयी दिल्ली : कुछ माह पूर्व मोबाइल निर्माता कंपनी नोकिया को खरीद चुकी आईटी सेक्‍टर की सबसे बड़ी कंपनी माइक्रोसाफ्ट ने विंडोज 8.1 आपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाले दो नये फोन लूमिया 730 और लूमिया 830 आज भारतीय बाजार में उतार दिये हैं. इसके साथ ही कंपनी ने अपने बहुप्रतीक्षित लूमिया 930 की भारत में बिक्री शुरु करने की घोषणा भी की है.

माइक्रोसाफ्ट मोबाइल्स की अनुषंगी नोकिया इंडिया सेल्स के प्रबंध निदेशक अजय मेहता ने ये फोन पेश करते हुए कहा कि कंपनी ने स्मार्टफोन बाजार में अपनी पकड़ मजबूत बनाने तथा लूमिया श्रृंखला को और विस्तार देने के तहत यह कदम उठाया है. कंपनी का नया फोन लूमिया 730 डुअल सिम है. इसका मूल्य 15299 रुपये है और यह 6 अक्तूबर से बाजार में उपलब्ध होगा.

लूमिया 830 में 10 एमपी प्योव्यू कैमरा है और इसकी कीमत 28,799 रुपये है. यह 8 अक्तूबर से उपलब्ध होगा. इसी तरह लूमिया 930 की कीमत 38,649 रुपये है. इसमें क्वाडकोर 2.2 गीगाहर्ट्ज स्नैपडे्रगन क्वाडकोर प्रोसेसर है और 20 मेगा पिक्‍सल प्योरव्यू कैमरा है. यह 15 अक्तूबर से उपलब्ध होगा. मेहता ने बताया कि इन तीनों उत्पादों के साथ वनड्राइव पर अतिरिक्त 1 टीबी स्टोरेज की पेशकश होगी. यह पेशकश पहले छह महीने के लिए नि:शुल्क होगी.

Next Article

Exit mobile version