स्कलकैंडी ने भारतीय बाजार में उतारे ‘सैश” ब्लूटूथ इयरबड्स

नयी दिल्ली : फोन एसेसरीज बनाने वाली अमेरिका की कंपनी स्कलकैंडी इंक ने अपने ब्लूटूथ इयरबड्स ‘सैश’ सोमवार को भारतीय बाजार में पेश कर दिए . ये आम ब्लूटूथ-हेडफोन से छोटे आकार के होते हैं. स्मार्टफोन में से ऑडियो जैक (हेडफोन की लीड लगाने वाले स्थान) खत्म होते जाने के बीच ब्लूटूथ से चलने वाली […]

By Prabhat Khabar Print Desk | September 23, 2019 6:01 PM

नयी दिल्ली : फोन एसेसरीज बनाने वाली अमेरिका की कंपनी स्कलकैंडी इंक ने अपने ब्लूटूथ इयरबड्स ‘सैश’ सोमवार को भारतीय बाजार में पेश कर दिए . ये आम ब्लूटूथ-हेडफोन से छोटे आकार के होते हैं. स्मार्टफोन में से ऑडियो जैक (हेडफोन की लीड लगाने वाले स्थान) खत्म होते जाने के बीच ब्लूटूथ से चलने वाली विविध तरह की फोन एसेसरीज की मांग बढ़ी है.

कंपनी ने एक विज्ञप्ति में बताया कि सैश के दोनों इयरबड में से प्रत्येक तीन घंटे तक चलने में सक्षम है. वहीं इनके साथ आने वाला केस (डिब्बा) सात घंटे की अतिरिक्त बैटरी क्षमता देता है. इस तरह यह 10 घंटे तक चलते हैं. इसे आईपी55 रेटिंग मिली हुई है जो पसीना, पानी और धूल रोधी होने के लिए मिली है.

Next Article

Exit mobile version