Nokia X5 स्मार्टफोन लांच, जानें इस बजट फोन की खूबियां

नयी दिल्ली : एचएमडी ग्लोबल ने Nokia X5 स्मार्टफोन लांच कर दिया है. Nokia के इस नये स्मार्टफोन में 19:9 ऐस्पेक्ट रेश्यो के साथ 5.86 इंच की HD+ डिस्प्ले दी गयी है. MediaTek Helio P60 ऑक्टाकोर प्रोसेसर से लैस यहहैंडसेटदो वेरिएंट्समें आया है. इनमें से एक में 3GB रैम, 32GB की इंटरनल मेमोरी दी गयी […]

By Prabhat Khabar Print Desk | July 18, 2018 5:44 PM

नयी दिल्ली : एचएमडी ग्लोबल ने Nokia X5 स्मार्टफोन लांच कर दिया है. Nokia के इस नये स्मार्टफोन में 19:9 ऐस्पेक्ट रेश्यो के साथ 5.86 इंच की HD+ डिस्प्ले दी गयी है.

MediaTek Helio P60 ऑक्टाकोर प्रोसेसर से लैस यहहैंडसेटदो वेरिएंट्समें आया है. इनमें से एक में 3GB रैम, 32GB की इंटरनल मेमोरी दी गयी हैऔर दूसरा 4GB रैम, 64GB इंटरनल मेमोरी वाला है. माइक्रो एसडी कार्ड के साथइसकी मेमोरी बढ़ायी जा सकती है.

Nokia X5 स्मार्टफोन में ग्लास बॉडी और पॉलीकार्बोनेट फ्रेम दिया गया है. डिस्प्ले नॉच वालेइस हैंडसेट में फिंगरप्रिंट स्कैनर रियर में दिया गया है. इस डुअल सिम स्मार्टफोन में Android 8.1 Oreo दिया गया है. इस स्मार्टफोन की बैटरी 3060mAh की है,जिसकेबारे में कंपनी का दावा है कि यह 27 घंटे टिकेगी.

Nokia X5 के फीचर्स

  • डिस्प्ले : 5.86 इंच
  • ऐस्पेक्ट रेश्यो : 19:9
  • रिजॉल्यूशन : 720×1520 पिक्सल
  • प्रोसेसर : 2 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर
  • ओएस : एंड्रॉयड 8.1
  • रैम : 3/4 जीबी
  • स्टोरेज : 32/64 जीबी
  • फ्रंट कैमरा : 8 मेगापिक्सल
  • रियर कैमरा : 13+5 मेगापिक्सल
  • बैटरी क्षमता : 3060 एमएएच

Nokia के इस नये स्मार्टफोन में फोटोग्राफी के लिए 13 MP + 5MP का डुअल रियर कैमरा दिया गया है. वहीं, सेल्फी के लिए इसमें 8MP का लेंस दिया गया है.

कनेक्टिविटीकेलिए इसमें 4G VoLTE, ब्लूटूथ, वाईफाई जैसे स्टैंडर्ड फीचर्स दिये गये हैं. इसमें USB Type C पोर्ट दिया गया है.

यह स्मार्टफोन तीन रंगों में उपलब्ध होगा. इनमें सी ब्लू, ग्लेशियर व्हाइट और नाइट ब्लैक शामिल हैं. फिलहाल इस स्मार्टफोन की बिक्री चीन में होगी, जहां 3GB रैम वाले वेरिएंट की कीमत CNY 999 (लगभग 9,999 रुपये) और 4GB रैम वेरिएंट की कीमत CNY 1399 (लगभग 13,999 रुपये) रखी गयी है.

यहां यह जानना गौरतलब है कि Nokia X5 मॉडल X सिरीज का दूसरा स्मार्टफोन है, क्योंकि इससे पहले कंपनी ने Nokia X6 पहले ही लांच किया था. इस नाम के दोनों ही हैंडसेट उस दौर में लांच किये गये थे, जब नोकिया बिकी नहीं थी और बाजार में कंपनी का एकछत्र राज था.

Next Article

Exit mobile version