स्मार्टफोन गुम हो जाये, तो सबसे पहले ये पांच काम करें

स्मार्टफोन यानी हमारे बारे में कई सारी निजी जानकारी रखनेवाला एक ऐसा डिवाइस जिसका गुम हो जाना या चोरी हो जाना हमारे लिए काफी परेशानी खड़ी कर देता है. फोन के गुम होने पर उसमें मौजूद न सिर्फ डेटा, बल्कि बैंक और सोशल मीडिया जैसी जानकारियां भी लीक होने का डर रहता है. इन परेशानियों […]

By Prabhat Khabar Print Desk | June 22, 2017 11:56 AM
स्मार्टफोन यानी हमारे बारे में कई सारी निजी जानकारी रखनेवाला एक ऐसा डिवाइस जिसका गुम हो जाना या चोरी हो जाना हमारे लिए काफी परेशानी खड़ी कर देता है. फोन के गुम होने पर उसमें मौजूद न सिर्फ डेटा, बल्कि बैंक और सोशल मीडिया जैसी जानकारियां भी लीक होने का डर रहता है. इन परेशानियों से बचने के लिए फोन गुम होने के बाद सबसे पहले ये पांच काम करें.
लोकेशन ट्रैस करें : अब लगभग सभी स्मार्टफोन में इन्बिल्ट लोकेशन ट्रेकिंग सर्विस होती है. फोन गुम होने पर गूगल अकाउंट से आप अपने पीसी पर साइन इन कर फोन की लोकेशन का पता लगा सकते हैं. जब तक फोन को ऑफ नहीं किया जाता आपको इस बात की जानकारी मिलती रहेगी कि आपका फोन कहां पर है.
सोशल साइट्स के पासवर्ड बदलें : फोन के गुम या चोरी होने पर जितनी जल्दी हो सके अपने सोशल साइट जैसे- फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम का पासवर्ड बदलें.
अपने डेटा का बैकअप लें : आप भी अपने फोन में रखे कॉन्टेक्ट, फोटो और वीडियो को खोना नहीं चाहेंगे, तो अपने फोन पर मौजूद सभी महत्वपूर्ण डाटा का बैकअप लेकर रखें.
लॉक स्क्रीन पर संपर्क जानकारी : आपको अपने इमेल या वैकल्पिक फोन नंबर को फोन की लॉकस्क्रीन पर संपर्क जानकारी के तौर पर लगाना चाहिए. यह कदम महत्वपूर्ण है यदि कोई आपके लापता फोन को ढूंढता है, तो वह उस जानकारी के माध्यम से वह आपसे संपर्क कर पायेगा.
सिमकार्ड बंद कराएं : जब आपको पता लगे कि आपका फोन आपके पास नहीं है या कहीं खो व चोरी हो गया है, तो तुरंत अपने सेल्युलर ऑपरेटर से बात करें. ऑपरेटर से बात कर सबसे पहले अपने सिम कार्ड को बंद कराएं. इससे आपके फोन का गलत इस्तेमाल नहीं किया जा सकेगा. इस स्टेप को जितना जल्दी हो उतनी जल्दी उठाएं.

Next Article

Exit mobile version