फैमिली प्लानिंग में कितने बच्चे होने चाहिए यह पूरी तरह विवाहित जोड़ों की व्यक्तिगत पसंद और निर्णय का विषय होता है.एक महिला शादी के बाद कितने बच्चों की मां बनेगी ये कई बार उसकी राशि पर भी निर्भर करता है.
Rashi ke Anusar Santan Prapti | Prabhat Khabar Graphics
सुनने में यह जरूर अटपटा है, लेकिन यकीन मानिए अपनी राशि के अनुसार आपके जीवन कितने बच्चों का होना आदर्श संख्या होगी, यह जानना बेहद दिलचस्प है. इसमें कोई भविष्यवाणी या सलाह नहीं है, बल्कि बस राशि अनुसार इसके जातकों की खूबियों के आधार पर कितने बच्चे आप अच्छी तरह संभाल सकते हैं, बस इसकी बात है.
Kids According to Horoscope | Prabhat Khabar Graphics
राशि अनुसार इसमें बताई गईं मॉम्स बनने की अपनी और अपने दोस्तों की खूबियां मिलाइए और अनुमान लगाइए कि आपको कितने भविष्य में कितने बच्चे प्लान करने चाहिए।यकीन मानिए, यह किसी फन से कम नहीं होगा.
Rashi ke Anusar Santan Prapti | Prabhat Khabar Graphics
मेष, कन्या, धनु और कुंभ राशि की अधिकतर महिलाएं एक ही बच्चे की मां बनती हैं. इसका कारण इनका स्वभाव भी होता है. बता दें कि इन राशि वाली महिलाओं को घूमना-फिरना पसंद होता है इसीलिए ये बच्चे की जिम्मेदारी लेने के लिए अच्छे से तैयार नहीं हो पाती हैं, ये एक बच्चा संभाल लें इनके लिए यही काफी है. अतः 1 संतान के इन्हे प्राप्ति होती है.
Kids According to Horoscope | Prabhat Khabar Graphics
वृष, मिथुन, कर्क और वृश्चिक राशि की महिलाएं दो बच्चों तक सीमित रहती है. अक्सर इस राशि की महिलाएँ 2 बच्चों के बारे में सोचती हैं और शादी के बाद इनके ज्यादातर दो बच्चे होते हैं. वहीं कई बार तो इनके दो जुडवां बच्चे भी हो जाते हैं.
Rashi ke Anusar Santan Prapti | Prabhat Khabar Graphics
मकर राशि की महिलाओं के राशि के हिसाब से शादी के बाद इन्हे तीन बच्चे होते हैं.
Kids According to Horoscope | Prabhat Khabar Graphics
सिंह, तुला और मीन राशि की महिलाओं के दो या चार बच्चे होते हैं. इन महिलाओं को बच्चों से बहुत प्यार मिलता है यहीं वजह है कि इन्हे संतान सुख भी अधिक मिलता है.
Rashi ke Anusar Santan Prapti | Prabhat Khabar Graphics