दुनिया में आपको सात महाद्वीप के बारे में पता होगा. लेकिन एक 'आठवां' महाद्वीप भी है, जिसके अस्तित्व पर वैज्ञानिकों ने मुहर लगा दी है.
Uncovering the Mystery of Zealandia,8th Continent of World | Prabhat Khabar Graphics
375 सालों बाद वैज्ञानिकों ने Zealandia के अस्तित्व को लेकर अपनी मुहर लगा दी है. यह महाद्वीप 1.89 मिलियन वर्ग मील में फैला हुआ है.
Uncovering the Mystery of Zealandia,8th Continent of World | Prabhat Khabar Graphics
जीलैंडिया नामक महाद्वीप, प्रशांत महासागर के दक्षिणी क्षेत्र के अंदर लगभग 3500 फीट गहरा है. इस महाद्वीप को लेकर चारों ओर बहुत बहस चल रही है कि इसे क्या कहा जाना चाहिए या नहीं.
Uncovering the Mystery of Zealandia,8th Continent of World | Prabhat Khabar Graphics
साल 2017 में भूवैज्ञानिकों ने माना कि Zealandia महाद्वीप का अस्तित्व है, जिसका अधिकांश भाग पानी में है, जो कि 6560 फीट यानि करीब दो किलोमीटर पानी के नीचे हैं.
Uncovering the Mystery of Zealandia,8th Continent of World | Prabhat Khabar Graphics
नए महाद्वीप का अधिकांश हिस्सा पानी के नीचे है. 2 किमी की गहराई में जाने पर आपको जीलैंडिया मिलेगा. जीलैंड क्राउन रिसर्च इंस्टीट्यूट जीएनएस साइंस के भूवैज्ञानिकों में से एक एंडी टुलोच के मुताबिक जीलैंडिया की खोज दिखाती है.
Uncovering the Mystery of Zealandia,8th Continent of World | Prabhat Khabar Graphics
इसका अधिकांश हिस्सा पानी में डूबा होने का बाद भी यह धरती की बनावट को लेकर कई राज के साथ है, जिस पर शोधार्थी काम कर रहे हैं.
Uncovering the Mystery of Zealandia,8th Continent of World | Prabhat Khabar Graphics
जीलैंडिया पर अभी भी शोध जारी है. इस सवाल का भी जवाब नहीं मिला है कि ये पानी के नीचे कब और क्यों डूबा? इस विषय में भी कोई जानकारी नहीं है कि इस महाद्वीप पर कौन रहता था? डायनासॉर्स या कोई अन्य जीव?
Uncovering the Mystery of Zealandia,8th Continent of World | Prabhat Khabar Graphics