टी20 वर्ल्ड कप 2021 के लिए भारतीय टीम की घोषणा हो चुकी है. टीम में टी20 के सबसे सफल गेंदबाज स्पिनर युजवेंद्र चहल, सलामी बल्लेबाज शिखर धवन और युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को टीम से बाहर कर दिया गया है.
तीनों दिग्गज खिलाड़ियों को टीम से बाहर किये जाने पर सोशल मीडिया पर नाराजगी भी सामने आने लगी है. कुछ लोगों ने टी20 के सबसे सफल गेंदबाज युजवेंद्र चहल को टीम में शामिल नहीं किये जाने पर आश्चर्य व्यक्त किया है.
इधर दिग्गज खिलाड़ियों के बाहर होने पर चहल की पत्नी धनाश्री वर्मा को लोग जमकर ट्रोल कर रहे हैं. फैन्स धनाश्री पर भद्दे कमेंट्स कर रहे हैं.
लोगों ने दिग्गज खिलाड़ियों के टीम से बाहर होने के लिए धनाश्री वर्मा को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं. एक यूजर ने तो यहां तक लिख दिया कि धनाश्री के साथ जो भी खिलाड़ी डांस किया, वो टीम से बाहर हो गया.
दरअसल कुछ दिनों पहले शिखर धवन ने धनाश्री के साथ डांस किया था. उसके बाद श्रेयष अय्यर भी धनाश्री के साथ डांस करते नजर आये. चहल ने तो अपनी पत्नी के साथ कई गानों पर डांस किया है. जिसे लोगों ने काफी पसंद भी किया.
मालूम हो धनाश्री वर्मा एक डॉक्टर होने के साथ कोरियोग्राफर भी हैं. धनाश्री वर्मा का अपना एक यूट्यूब चैनल भी है. जिसे लाखों लोग फॉलो करते हैं.
फिलहाल धनाश्री वर्मा अपने पति के साथ आईपीएल 2021 के बाकी बचे मुकाबलों में हिस्सा लेने के लिए यूएई पहुंची हैं. धनाश्री ने दुबई पहुंचने पर एक डांस करते हुए अपना वीडियो पोस्ट की हैं. चहल विराट कोहली की टीम आरसीबी की ओर से आईपीएल में हिस्सा लेते हैं.