पूर्व स्टार आलराउंडर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) की बात करें तो हमेशा बात की शुरूआत उनके 6 छक्के से होती है जो उन्होंने 2007 में इंग्लैंड के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप में जड़ा था.
yuvraj singh | pti
पूर्व स्टार आलराउंडर युवराज सिंह ने स्टुअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad) के एक ही ओवर में 6 छक्के लगाए थे.
yuvraj singh new photo | pti
इस दौरान दूसरे छोर पर महेंद्र सिंह धोनी(Mahendra Singh Dhoni) बल्ला लेकर रन दौड़ने के लिए खड़े थे.
yuvraj singh | pti
कुछ दिन पहले पूर्व स्टार आलराउंडर युवराज सिंह ने अपनी इस पारी की याद ताजा कि थी और उस वक्त मैदान के हालात के बारे में बताया था.
yuvraj singh with dhoni | pti
एक मीडिया ग्रुप से बताचीत के क्रम में पूर्व स्टार आलराउंडर युवराज सिंह ने अब बड़ा खुलासा किया था. उन्होंने बताया था कि उनके ऐसा करने के बाद धोनी ने किस तरह से रिएक्शन दिया था.
yuvraj singh and ms dhoni | pti
धोनी के रिएक्शन को लेकर बात करते हुए पूर्व स्टार आलराउंडर युवराज सिंह ने कहा कि मुझे लगता है उस समय धोनी काफी ज्यादा खुश थे और होना भी चाहिए.
yuvraj singh | pti
पूर्व स्टार आलराउंडर युवराज सिंह ने कहा कि यदि आप कप्तान होते हैं और दूसरा बल्लेबाज लगातार सिक्स हिट कर रहा है, तो आप को खुशी होती है. इस दौरान हमारा स्कोरबोर्ड लगातार बढ़ रहा था. हमारे लिए तब मैच जीतना भी बेहद जरूरी था.
dhoni new photo | pti
आपको बता दें कि इस मैच में पूर्व स्टार आलराउंडर युवराज सिंह ने सिर्फ 12 गेंदों में ही अपना अर्धशतक पूरा किया था. ये क्रिकेट का सबसे तेज़ अर्धशतक हैं.
ms dhoni | pti