Author: Shaurya Punj
22/August/2024
YouTuber Income: झारखंड का ट्रक ड्राइवर कर रहा है लाखों की कमाई
झारखंड के मशहूर फूड ब्लॉगर और यू-ट्यूबर राजेश रवानी लोगों में काफी मशहूर हो गए हैं.
राजेश को खाना पकाने के शौक है. उनका R Rajesh Vlogs नाम से यूट्यूब चैनल लोगों के बीच अलग पहचान बना रहा है.
राजेश के चैनल को 1.86 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर मिल चुके हैं.
सिद्धार्थ कनन के शो में राजेश रवानी ने बताया कि यू-ट्यूब की मदद से 10 लाख रुपये महीने तक कमाते हैं.
जबकी राजेश ट्रक ड्राइवर के तौर पर हर महीने 25,000 से 30,000 रुपये कमाते हैं.
अपनी ऑनलाइन सफलता की बदौलत राजेश एक नया घर खरीदने में सक्षम हुए हैं.
आपको बता दें राजेश अपनी ड्राइविंग और YouTube चैनल दोनों को एक साथ संभालते हैं.
Also Read:
युवाओं में आवश्यक है इन स्किल्स का होना
Medium Brush Stroke
यहां पढ़ें