Technology
May 27, 2024
YouTube का नया फीचर ट्राई किया आपने? धुन गुनगुना कर सर्च करें गाना
YouTube अपने यूजर्स के लिए नया फीचर लाया है. अब बस धुन गुनगुना कर गाना सर्च कर सकते हैं.
अगर आप कोई नया गाना सर्च करना चाहते हैं, तो यूट्यूब का Hum to Search फीचर आपकी मदद करेगा.
कभी कभी हम कोई गाना गुनगुनाते और इसकी धुन भी जानते हैं, लेकिन गाने के बोल भूल जाते हैं, ऐसे में अब यूट्यूब आपको गाने की बोल याद दिलाने में मदद करेगा.
यूजर्स 3 सेकेंड के लिए गाने का छोटा सा हिस्सा गुनगुनाएंगे और यूट्यूब धुन के आधार पर गाने को अपनी लाइब्रेरी में खोज सकता है.
इसके लिए आपको बस कुछ स्टेप्स को फॉलो करने होंगे. यूट्यूब म्यूजिक 'हम टू सर्च' फीचर गाने ढूंढने में आपकी मदद करेगा.
जब आप गुनगुनाते हैं या रिकॉर्ड करते हैं तो यह फीचर, गाने की धुन से मिला कर उस गाने से संबंधित वीडियो दिखाता है.
Read Next
Also Read-2024 में मोटी सैलरी वाले 5 बेस्ट टेक जॉब्स