ये रिश्ता क्या कहलाता है कि नायरा यानी शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi) फैंस की पसंदीदा बनी हुई हैं
हिना खान (Hina Khan) के बाद 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' शो लीड रोल में शिवांगी जोशी नजर आ रहीं
शिवांगी जोशी सोशस मीडिया पर अपने वेस्टर्न लुक के अलावा अपने इंडियन लुक के कारण भी जानी जाती हैं
शिवांगी टेलीविजन जगत की सबसे पसंदीदा एक्ट्रेस में से एक हैं. इंस्टाग्राम पर उनके 4.9 मिलियन फॉलोवर्स हैं
'बेइंतहां', 'लव बाई चांस', 'बेगुसराय', 'ये है आशिकी', 'प्यार तूने क्या किया', 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' और 'ये रिश्ता है प्यार का' जैसे टीवी शो में शिवांगी जोशी नजर आ चुकी हैं
शिवांगी जोशी ने अपने करियर की शुरुआत 2013 में खेलती है ‘जिंदगी आंख मिचौली सीरियल’ से की थी, लेकिन एक्ट्रेस को पहचान बेगूसराय शो से मिली
छोटे पर्दे पर मोहसिन खान के साथ शिवांगी जोशी की जोड़ी को काफी पसंद किया जाता है, खबरें तो ये भी हैं कि असल जिंदगी में भी दोनों एक दूसरे संग इश्क फरमा रहे