ये रिश्ता क्या कहलाता है और दिल दोस्ती डांस में अपनी भूमिकाओं के लिए जानी जाने वाली टीवी अभिनेत्री वरुषिका मेहता ने 11 दिसंबर को अपने प्रेमी सौरभ घेडिया से सगाई की. अब उन्होंने सगाई की खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं.
Vrushika Mehta and Saurabh Ghedia | instagram
उन्होंने अपनी सगाई के दिन से अपना और सौरभ का एक खूबसूरत वीडियो भी साझा किया. इसके साथ ही उन्होंने तारीख का भी खुलासा किया. किश्वर मर्चेंट, कनिका मान, सोनल वेंगुरलेकर, रोहन गंडोत्रा, वैष्णवी राव और अन्य हस्तियों ने उन्हें बधाई दी.
Vrushika Mehta and Saurabh Ghedia | instagram
सौरभ के बारे में अभी ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं है. उनकी इंस्टाग्राम प्रोफ़ाइल पुष्टि करती है कि वह टोरंटो, कनाडा में रहते हैं.
Vrushika Mehta and Saurabh Ghedia | instagram
वरुषिका मेहता को दिल दोस्ती डांस में शेरोन राय प्रकाश के किरदार के लिए जाना जाता है. वह शो में अपने डांस और एक्टिंग से कमाल कर गई थीं. शो में शांतनु माहेश्वरी के साथ उनकी सिजलिंग केमिस्ट्री ने दिल जीत लिया था.
Vrushika Mehta and Saurabh Ghedia | instagram
इसके बाद उन्हें इश्कबाज़, ये रिश्ता क्या कहलाता है, ये तेरी गलियाँ, सतरंगी ससुराल जैसे शो में भी देखा गया. वह कई म्यूजिक वीडियो और वेब शो का भी हिस्सा रही हैं.
Vrushika Mehta and Saurabh Ghedia | instagram
वरुषिका अपने डांस वीडियोज की वजह से भी चर्चा में रहती हैं. वह सोशल मीडिया पर कई खूबसूरत तस्वीरें भी शेयर कर रही हैं. दिल दोस्ती डांस के सह-कलाकार भरत रागथी के साथ उनके मजेदार डांस वीडियो को प्रशंसकों ने बहुत पसंद किया है.
Vrushika Mehta and Saurabh Ghedia | instagram
वरुषिका सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती हैं और उनके इंस्टाग्राम पर 1.2 मिलियन फॉलोवर्स हैं. उनके पोस्ट पर फैंस उन्हें जमकर बधाई दे रहे हैं.
Vrushika Mehta and Saurabh Ghedia | instagram