ये रिश्ता क्या कहलाता है में अरमान का रोल मिलने पर क्या बोले रोहित पुरोहित

Author: Ashish Lata

26/August/2024

ये रिश्ता क्या कहलाता है में अरमान और अभीरा की केमिस्ट्री दर्शकों को खूब पसंद आ रही है.

दोनों जल्द ही शादी करने वाले हैं और एक हैप्पी फैमिली बन जाएंगे.

रोहित पुरोहित ने शो में तब एंट्री की थी, जब शहजादा धामी को बाहर किया गया था.

अरमान पोद्दार के रूप में उन्होंने बहुत कम टाइम में दर्शकों के दिलों को जीत लिया.

अब राजन शाही के शो में उनको 5 महीने हो गए. एक्टर ने अपनी जर्नी और रोल को लेकर बात की. 

रोहित ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया. जिसका कैप्शन दिल छू लेने वाला था. 

उन्होंने लिखा, अरमान पोद्दार के 5 महीने... 2x में अरमान के रूप में मेरी जर्नी काफी अच्छी रही.

एक्टर ने आगे कहा, इन 5 महीने में मुझे जितना प्यार मिला, उसके बार में तो क्या ही बोलूं. कभी और बताऊंगा.