टीवी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के जरिए लोगों के दिलों में बसनेवाली शिवांगी जोशी आज किसी की पहचान की मोहताज नहीं है. अब उनकी कुछ पुरानी तसवीरें वायरल हो रही हैं.
shivangi joshi | instagram
शिवांगी जोशी को इन तसवीरों में पहचानना वाकई थोड़ा मुश्किल है. उन्होंने ये रिश्ता क्या कहलाता है इससे पहले भी कई सीरियल्स में काम किया है.
shivangi joshi | instagram
लेकिन अब शिवांगी जोशी बेहद ग्लैमरस और स्टाइलिश हो गई है. उनकी कोई भी तसवीर तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो जाती है.
shivangi joshi | instagram
शिवांगी जोशी स्टार प्लस के मशहूर सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता हैं में नायरा के किरदार में नजर आ रही हैं और घर-घर में अपनी पहचान बना चुकी है.
shivangi joshi | instagram
बता दें कि शिवांगी जोशी के एक्टिंग करियर की बात करें तो साल 2013 में वह 'खेलती है जिंदगी आंख मिचोली' से डेब्यू किया था.
shivangi joshi | instagram
वह 'बेइंतहा' में आयर हैदर के किरदार में नजर आईं. अभिनेत्री सीरियल 'बेगुसराय' में भी नजर आईं थी जिसमें उन्होंने पूनम ठाकुर का रोल निभाया था.
shivangi joshi | instagram
सीरियल में हिना खान और शिवांगी जोशी दोनों ने मां-बेटी का रोल अदा किया था. इसी शो से हिना खान को पहचान मिली थी. वहीं शिवांगी जोशी आज के समय में इस शो की जान बनी हुई है.
shivangi joshi | instagram