सुरभि चंदना ने शो इश्कबाज छोड़कर अपने फैंस को करारा झटका दिया था. बाद में एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में बताया था कि, शो में लीप के बाद उन्हें बड़े बच्चों की मां का किरदार निभाने के लिए कहा गया था. जो उस वक्त सही नहीं लगा.
हिना खान ने सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में अक्षरा के किरदार से लोगों दिल जीता. हालांकि उन्होंने शो को उस वक्त अलविदा कहा जब उन्हें शिवांगी जोशी की मां का रोल निभाने के लिए कहा गया. वो अपने करियर के शुरुआती दौर में उम्रदराज किरदार नहीं निभाना चाहती थी.
निया शर्मा को टीवी शो जमाई राजा में खूब सराहा गया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्हें जैसे ही पता चला कि शो के निर्माता एक लंबे लीप की प्लानिंग में हैं और उन्हें उम्रदराज का किरदार निभाना होगा. निया ने तुरंत शो को अलविदा कह दिया.
सीरियल ‘पवित्र रिश्ता’ में लीप के बाद अंकिता लोखंडे को उम्रदराज दिखना था. लेकिन उन्होंने ऑनस्क्रीन इस किरदार को निभाने से मना कर दिया था. रिपोर्ट्स के अनुसार, इस वजह से प्रोडक्शन और एक्ट्रेस के बीच तकरार भी हुई थी.
रुबीना दिलाइक शो शक्ति - अस्तित्व के अहसास में लीड रोल में नजर आईं. लेकिन जब शो में लॉन्ग लीप का प्लान किया गया और उन्हें उम्रदराज रोल निभाने को कहा गया, जिसके बाद उन्होंने शो छोड़ दिया.
खबरों के अनुसार, एक्ट्रेस दृष्टि धामी ने टीवी शो एक था राजा एक थी रानी को उस समय छोड़ने का फैसला किया था जब लीप के बाद उन्हें बड़े बच्चों की मां का किरदार निभाने के लिए कहा गया था.
‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में भी जल्द ही लीप लिया जाएगा. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, लीप के बाद मोहसिन को बड़ी उम्र के शख्स का किरदार निभाना था. लेकिन उन्हें मंजूर नहीं था. ऐसे में उन्होंने शो छोड़ दिया है.