Yeh Rishta Kya Kehlata Hai में टूट जायेगी कार्तिक नायरा की जोड़ी, Mohsin Khan कहेंगे शो को अलविदा!

Prabhat khabar Digital

टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में मोहसिन खान और शिवांगी जोशी लीड रोल में नजर आ रहे हैं. कार्तिक नायरा की इस जोड़ी को फैंस बेहद पसंद कर रहे हैं.

| instagram

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मोहसिन खान जल्द ही सीरियल को अलविदा कहने वाले हैं.

| instagram

मोहसिन खान बीते साढ़े पांच साल से सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में काम कर रहे हैं.

| instagram

टेलीचक्कर की रिपोर्ट के अनुसार, मोहसिन खान शो छोड़ने का मन बना रहे हैं इसकी वजह है सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में लीप आने वाला है.

| instagram

रिपोर्ट्स के अनुसार, ये रिश्ता क्या कहलाता है में जनरेशन लीप आने वाला है. ऐसे में कार्तिक का किरदार बूढ़ा हो जाएगा.

| instagram

कहा जा रहा है कि, मोहसिन खान इस समय एक उम्रदराज का किरदार नहीं निभाना चाहते. ऐसे में वो शो छोड़ने का मन बना रहे हैं.

| instagram

अगर ऐसा होता है तो ये खबर फैंस के लिए बड़ा झटका है. फैंस उनकी और शिवांगी जोशी यानी नायरा की जोड़ी पर खूब प्यार बरसा सकते हैं.

| instagram