Hina Khan की ऑनस्क्रीन बेटी Ashnoor Kaur रियल लाइफ में हैं बेहद ग्लैमरस, देखें अक्षरी की लाडली की Viral Photos

Prabhat khabar Digital

ये रिश्ता क्या कहलाता है में नायरा का किरदार निभाकर अपनी शुरुआत करने वाली अशनूर कौर की फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल होती है. इस शो में उन्होंने छोटी नायरा का किरदार निभाया था.

| instagram

अक्षरा यानी हिना खान के साथ अशनूर कौर की फोटो काफी वायरल होती है

| instagram

अशनूर कौर ने महज 5 साल की उम्र से एक्टिंग शुरू कर दी थी

| instagram

अशनूर ने बाल-कलाकार के रूप में अपनी शुरुआत की थी. आज वो युवावस्था में कदम रख चुकीं हैं और बहुत ही कम उम्र में बड़ी सफलता हासिल की

| instagram

अशनूर, 'साथ निभाना साथिया', 'ना बोले तुम ना मैंने कुछ कहा', 'बड़े अच्छे लगते हैं', 'देवों के देव महादेव' और 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' जैसे शोज में भी अपना दमखम दिखा चुकी हैं

| instagram

एक प्रशंसक ने जब उनसे ये पूछा कि वो किसी रियलिटी शो का हिस्सा क्यों नहीं बनती हैं, इसका जवाब देते हुए अशनूर ने कहा कि वो अभी अंडरएज हैं और अनुष्का सेन जैसे वह 'खतरों के खिलाड़ी 11' के लिए क्वालिफाई नहीं हुई हैं

| instagram

अशनूर ने संजू और मनमर्जिया जैसी फिल्मों में भी काम किया है

| instagram