सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में नैतिक की माँ और अक्षरा की सास का किरदार निभानेवाली गायत्री सिंघानिया उर्फ अभिनेत्री सोनाली वर्मा अपने किरदार के लिए आज भी फेमस हैं.
sonali verma | instagram
शो में पारंपरिक लुक में नजर आनेवाली सोनाली वर्मा रीयल लाईफ में बेहद ग्लैमरस और स्टाइलिश हैं. उनकी तसवीरें सोशल मीडिया पर कई बार वायरल हो जाती है.
sonali verma | instagram
सोनाली ने नैतिक यानी करण मेहरा की माँ की भूमिका निभाई और बाद में शो में एक कार एक्सीडेंट में उनकी मौत का सीन दिखाने के बाद उनका किरदार खत्म हो गया. हालांकि बताया जाता है मेकर्स उनके किरदार को खत्म नहीं करना चाहते हैं.
sonali verma | instagram
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट्स के मुताबिक, सोनाली ने शो इसलिए छोड़ दिया था क्योंकि वह शादी कर रही थी और अपने पति के साथ यूएस जा रही थी.
sonali verma | instagram
शो में सोनाली के किरदार की मौत वाला सीन सबसे दिल दहला देने वाले सींस में से एक था. इसके बाद फैंस को लगा था वो शो में वापसी करेंगी, लेकिन ऐसा हो नहीं पाया.
sonali verma | instagram
46 साल की एक्ट्रेस असल जिंदगी में स्टाइलिश आउटफिट्स से लोगों का दिल चुराती हैं. वह अक्सर अपनी तस्वीरों शेयर करती हैं जिसमें वो खूबसूरत लगती हैं.
sonali verma | instagram
ये रिश्ता क्या कहलाता है छोड़ने के बाद ओनाली ने 2013 में सचिन सचदेवा से शादी की थी. एक साल तक लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में रहने के बाद शादी करने वाला यह कपल अमेरिका में सेटल है और दो बच्चों के पेरेंट्स हैं.
sonali verma | instagram