Entertainment
May 12, 2024
यश कुमार की 100वीं फिल्म 'दिलदार सांवरिया 2' जल्द होगी रिलीज, रोमांटिक तसवीरें हो रही वायरल
यश कुमार की फिल्म 'दिलदार सांवरिया 2' उनकी 100वीं फिल्म है. फिल्म के सेट से तसवीरें वायरल हो रही है.
तसवीरों में यश कुमार और सपना चौहान रोमांस करते दिख रहे हैं. बता दें कि फिल्म का निर्माण तन्वी मल्टीमीडिया के बैनर से किया गया है.
'दिलदार सांवरिया 2' के प्रोड्यूसर दीपक शाह है. तसवीरों में यश और सपना की केमिस्ट्री शानदार दिख रही है.
यश कुमार ने बताया कि फिल्म एक रोमांटिक फिल्म है. उन्होंने कहा कि यह मेरी फिल्मों की सेंचुरी है, इसलिए भी मेरे लिए खास है.
यश कुमार ने बताया कि जल्द ही फिल्म का ट्रेलर और फिल्म के रिलीज की तारीख का ऐलान किया जाएगा.
यश कुमार ने फैंस से फिल्म को देखने के लिए आग्रह किया. उन्होंने कहा, जब भी फिल्म रिलीज हो आप सभी अपने परिजनों के साथ जाकर इस फिल्म को जरूर देखें.
दिलदार सांवरिया 2 के लेखक एसके चौहान हैं और इसमें अवधेश मिश्रा, बालेश्वर सिंह, युगांत पांडेय, राधे मिश्रा जैसे कलाकारों ने काम किया है.
Read Next
Also Read- Abdu Rozik को मिली सपनों की राजकुमारी, जानें कौन बनेगी उनकी दुल्हन, इस दिन करेंगे शादी