कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लॉकडाउन लगाया गया है. इसका असर पर्यटन पर भी पड़ा है.
| प्रभात खबर
अगर सिलीगुड़ी की बात करें तो यहां से दार्जीलिंग और कई टूरिस्ट डेस्टिनेशन करीब हैं. यहां पर हमेशा सैलानियों की भीड़ लगी रहती थी. इस समय कोरोना के कारण सैलानी नहीं आते हैं.
| प्रभात खबर
हरे-भरे पहाड़, हसीन वादियां, सुकून... इन सारी चीजों की कमी दार्जीलिंग में खत्म हो जाती है.
| प्रभात खबर
पश्चिम बंगाल और ओड़िशा में आए यास चक्रवात के बाद काफी तबाही का मंजर देखा गया. चक्रवात के साथ हुई बारिश ने पहाड़ी वादियों को रंगीन बना दिया है.
| प्रभात खबर
आमतौर पर मार्च से मई तक गर्मियों की छुट्टियों के दौरान टूरिस्ट्स की भीड़भाड़ रहती थी. इस बार कोरोना संकट में सब कुछ मंदा पड़ा है.
| प्रभात खबर
इसी बीच रिमझिम फुहारों का मनभावन मौसम शुरू हो चुका है. ऐसे खुशनुमा माहौल में ऐसा कौन शख्स होगा जो अपने घर में सिमट कर बैठना चाहेगा.
| प्रभात खबर
बारिश की बूंदे, जहां हर कोई को भीगने के लिए मानो बुला रही है. भीगे मौसम में प्रकृति ने हरियाली की मोहक चादर ओढ़ रखी है.
| प्रभात खबर