Mahindra & Mahindra आगामी 14 अगस्त को घरेलू बाजार में अपनी नयी 7-सीटर एसयूवी XUV700 को पेश करने जा रही है.
| m&m
XUV700 लॉन्च होने से पहले ही साफ हो चुका है कि यह कई एडवांस फीचर्स के साथ आयेगी. यह एसयूवी Alexa Voice आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सिस्टम से भी लैस होगी.
| m&m
नयी एसयूवी लॉन्च से पहले महिंद्रा की पॉपुलर गाड़ियों पर कैश डिस्काउंट के साथ एक्सचेंज बोनस, कॉर्पोरेट डिस्काउंट, कम्प्लीमेंटरी एक्सेरीज जैसे ऑफर दिये जा रहे हैं.
| m&m
XUV500 पर 1.79 लाख रुपये तक की नकद छूट, 50000 रुपये का एक्सचेंज बोनस, 6500 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट और 20000 रुपये की एक्सेसरीज मिलेगी.
| m&m
Scorpio की खरीद पर 15000 रुपये का एक्सचेंज बोनस, 4500 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट और 17000 रुपये तक की एक्सेसरीज का लाभ उठा सकते हैं.
| m&m
Mahindra की प्रीमियम एमपीवी Marazzo पर 20000 रुपये तक की नकद छूट, 15000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 5200 रुपये की कॉर्पोरेट छूट का ऑफर है.
| m&m
XUV300 पर 10480 रुपये तक की नकद छूट, 25000 रुपये का एक्सचेंज बोनस, 4000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट और 5000 रुपये का एक्सेसरीज दिया जा रहा है.
| m&m
Mahindra Bolero पर 3500 रुपये की नकद छूट, 10000 रुपये का एक्सचेंज बोनस, 3000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट और चौथे साल की वारंटी कम्प्लीमेंटरी दी जा रही है.
| m&m
आपको बता दें कि डिस्काउंट और ऑफर्स की जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. शहरों और डीलरशिप के अनुसार इसमें अंतर मुमकिन है. पूरी डीटेल के लिए अपने नजदीकी डीलरशिप से संपर्क करें.
| m&m