चीनी कंपनी शाओमी जल्द ही भारत में नया फिटबैंड लॉन्च करने को तैयार है. शाओमी के चीफ बिजनेस ऑफिसर रघु रेड्डी के मुताबिक, स्मार्टर लिविंग इवेंट- 2022 में कंपनी भारत में नये प्रोडक्ट की एक बड़ी रेंज लॉन्च करेगी. यह स्मार्ट लिविंग इवेंट इसी साल 26 अगस्त को होना निश्चित है.
Smarter Living Event 2022 | Mi India
स्मार्ट लिविंग इवेंट-2022 में शाओमी नये फिटनेस बैंड, मनोरंजन, सुरक्षा, प्रोडक्टिविटी समेत कई श्रेणियों के उत्पाद की रेंज लॉन्च करेगी. कंपनी अपना नया Mi नोटबुक लॉन्च करने की घोषणा करने के साथ टीजर भी जारी किया है.
Mi Notebook | Mi India
कंपनी Mi Band 6 भी भारत में लॉन्च कर सकती है. भारत में फिटनेस वियरेबल कैटेगरी को लेकर शाओमी ने बड़ी योजना तैयार की है. कंपनी नया एमआई टीवी, एमआई सिक्योरिटी कैमरा, एमआई एयर प्यूरीफायर, एमआई नोटबुक समेत कई उत्पाद लॉन्च कर सकती है.
Smarter Living Event 2022 | Mi India
Mi Indiaशाओमी ने स्मार्टफोन या लैपटॉप से अलग अब तक 350 मिलियन से अधिक स्मार्ट डिवाइस बाजार में उपलब्ध कराये हैं. कनेक्टेड डिवाइस मतलब ऐसे डिवाइस से है, जो किसी-ना-किसी तरह स्मार्टफोन द्वारा नियंत्रित किया जा सकता है.
Smarter Living Event 2022 | Mi India
एमआई इंडिया ने ट्वीट कर कहा है कि ''स्मार्टर लिविंग 2022 आखिरकार आ गया है और हम रोमांचित हैं! नवाचार चल रहा है, फिजाओं में उत्साह बेजोड़ है और भविष्य स्मार्ट है. एमआई प्रशंसक अनुमान लगाना चाहते हैं कि स्टोर में क्या है? तो बने रहें!''
रघु रेड्डी, चीफ बिजनेस ऑफिसर, शाओमी | Mi India