Xiaomi ने भारत में 2 लैपटॉप Mi Notebook Pro और Mi Notebook Ultra लॉन्च किये

Prabhat khabar Digital

नोटबुक की दूसरी पीढ़ी के Mi Notebook Pro और Mi Notebook Ultra लॉन्च

Xiaomi ने भारत में Mi Smarter Living 2022 इवेंट के दौरान गुरुवार को दो नये लैपटॉप लॉन्च किये. ये मी नोटबुक की दूसरी पीढ़ी के Mi Notebook Pro और Mi Notebook Ultra हैं.

Mi Notebook | Xiaomi

8GB रैम व Core i5, 16GB रैम व Core i5 और 16GB रैम व Core i7 प्रोसेसर का Mi Notebook Pro लॉन्च

Mi Notebook Pro के 8GB रैम व Core i5 प्रोसेसर वेरिएंट की कीमत 56,999 रुपये और 16GB रैम व Core i5 प्रोसेसर की कीमत 59,999 रुपये रखी गयी है. वहीं, 16GB रैम व Core i7 प्रोसेसर की कीमत 72,999 रुपये रखी गयी है.

Mi Notebook | Xiaomi

8GB रैम व Core i5, 16GB रैम व Core i5 और 16GB रैम व Core i7 प्रोसेसर का Mi Notebook Ultra लॉन्च

Mi Notebook Ultra के 8GB रैम और Core i5 प्रोसेसर वेरिएंट की कीमत 59,999 रुपये और 16GB रैम और Core i5 प्रोसेसर की कीमत 63,999 रुपये रखी गयी है. वहीं, 16GB रैम व Core i7 प्रोसेसर की कीमत 76,999 रुपये रखी गयी है.

Mi Notebook | Xiaomi

31 अगस्त से शुरू होगी बिक्री

Mi Notebook Pro और Mi Notebook Ultra में 3.2k तक डिस्प्ले और 11th Gen Intel Tiger Lake प्रोसेसर मिलेगा. इनकी बिक्री 31 अगस्त से शुरू होगी. कंपनी के वेबसाइट के अलावा ग्राहक ऐमेजॉन से भी खरीद सकेंगे.

Mi Notebook | Xiaomi

नये लैपटॉप में backlit की-बोर्ड और बिल्ट-इन 720p वेबकैम

नये लैपटॉप backlit की-बोर्ड और बिल्ट-इन 720p वेबकैम दिया गया है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें Thunderbolt 4 पोर्ट, USB टाइप-C पोर्ट एक, USB 3.2 Gen 1 पोर्ट एक, USB 2.0 पोर्ट एक और HDMI पोर्ट एक दिया गया है.

Mi Notebook | Xiaomi

बैटरी का बैकअप 12 घंटे

लैपटॉप में 3.5 एमएम का हेडफोन जैक, ऑडियो के लिए DTS ऑडियो सपोर्ट के साथ 2 वाट के 2 स्पीकर दिये गये हैं. कंपनी ने दावा किया है कि बैटरी का बैकअप 12 घंटे का होगा. साथ ही 65 वाट फास्ट चार्जिंग का भी सपोर्ट मिलेगा.

Mi Notebook | Xiaomi