फेसबुक के बाद अब Xiaomi स्मार्ट ग्लास लेकर आया है. Xiaomi Smart Glasses को अभी चीन में लॉन्च किया गया है. यह स्मार्ट ग्लास माइक्रो एलईडी ऑप्टिकल वेवगाइड टेक्नॉलोजी से लैस है.
Xiaomi Smart Glasses | Xiaomi
Xiaomi Smart Glasses में फोन कॉल और नैविगेशन जैसे शानदार हैं. Smart Glasses में 497 कंपोनेंट्स इंटीग्रेट हैं. इसमें मिनिएचर सेंसर्स और कम्युनिकेशन मॉड्यूल्स शामिल है.
Xiaomi Smart Glasses | Xiaomi
शाओमी के मुताबिक, Smart Glasses यूजर्स के लिए सेकेंड स्क्रीन का काम करेगा. इसके फंक्शन्स स्मार्ट टर्मिनल के रूप में काम करेंगे. इनका इंडिपेंडेंट ऑपरेटिंग कैपेबिलिटी होगा.
Xiaomi Smart Glasses | Xiaomi
स्मार्ट ग्लासेज का इस्तेमाल नोटिफिकेशन, कॉल डिस्प्ले, नेविगेशन, फोटोग्राफी, टेलीप्रॉम्प्टर के रूप में हो सकता है. इसमें स्मार्ट होम अलार्म, ऑफिस ऐप्स और महत्वपूर्ण कॉन्टैक्ट के मैसेज ही दिखाये जायेंगे.
Xiaomi Smart Glasses | Xiaomi
Xiaomi Smart Glasses में 5 मेगापिक्सल का कैमरा है. ये फोटोग्राफी के साथ फोटो टेक्स्ट को ट्रांसलेट करता है. साथ ही कॉल आने पर नंबर दिखायेगा. नेविगेशन से रोड और मैप को रियल टाइम में दिखायेगा. इसमें बिल्ट-इन माइक्रोफोन और स्पीकर हैं.
Xiaomi Smart Glasses | Xiaomi