Redmi Note 11 Series के स्मार्टफोन्स को चीन में गुरुवार को आधिकारिक तौर पर लॉन्च किया गया
रेडमी नोट 11 सीरीज की सबसे बड़ी खास बात ये है कि तीनों ही मॉडल्स जो हैं हाई रिफ्रेश रेट डिस्प्ले के साथ उतारे गए हैं और प्रो प्लस वेरिएंट को कंपनी ने 120 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ उतारा है.
रेंज में तीन वेरिएंट Redmi Note 11 5G, Redmi Note 11 Pro, और Redmi Note 11 Pro+ शामिल हैं. प्रो प्लस रेंज का सबसे प्रीमियम वेरिएंट है.
Redmi Note 11 में 6.6 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है. यह फोन MediaTek Dimensity 810 5G पर चलता है. इस फोन में 5,000mAh की बैटरी है और इसके साथ 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है. शाओमी ने दावा किया है कि इसे फुल चार्ज करने में 62 मिनट लगेंगे.
फोटोग्राफी के लिए, रेडमी नोट 11 एक डुअल रियर कैमरा सेटअप को स्पोर्ट करता है जिसमें 50-मेगापिक्सल का मेन कैमरा और 8-मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर है. फ्रंट में, फोन में 16-मेगापिक्सल का सेल्फी सेंसर है.
Redmi Note 11 Pro में MediaTek Dimensity 920 चिपसेट दिया गया है. इस फोन में 6.67 इंच की OLED डिस्प्ले दी गई है. फोन में 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी लेंस दिया गया है. इसके साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस है, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर है.
Redmi Note 11 Pro Plus में MediaTek Dimensity 920 चिपसेट दिया गया है. इसमें 120Hz की ओलेड स्क्रीन है. फोन में तीन रियर कैमरा दिए गए हैं. इसमें 4,500mAh की बैटरी दी गई. इसके साथ 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है.