मोबाइल के क्षेत्र में शाओमी का दबदबा, दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी

PankajKumar Pathak

मोबाइल के क्षेत्र में अपना दबदबा बना चुकी कंपनी शाओमी दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी बन गयी है. कंपनी ने कई बड़ी कंपनियों को पीछे छोड़ दिया है.

| file

सबसे बड़ी कंपनी को लेकर काउंटरपॉइंट रिसर्च की रिपोर्ट सार्वजनिक हुई है. जून में शाओमी, सैमसंग और एपल को पीछे छोड़ दिया है. इस सर्वे में शाओमी सबसे बड़ी कंपनी बन गयी है. कंपनी मासिक तौर पर 26 फीसद की ग्रोथ दर्ज कर रही है. यही कारण है कि कंपनी धमाकेदार ग्रोथ कर रही है.

| file

साल 2021 की दूसरी तिमाही में दुनिया भर के बाजार में दूसरे नंबर का ब्रांड बन गयी. कंपनी की स्थापना कगे बाद शाओमी ने लगभग 800 मिलियन (80 करोड़) स्मार्टफोन बेच दिये हैं.

| file

हुवावे के बाजार में गिरावट दर्ज की गयी है. इस गिरावट का सीधा फायदा शाओमी का हुआ है. कंपनी इस कमी को पूरा करने के लिए लगातार प्रयास कर रही है और कई तरह की सुविधाओं से लैस स्मार्टफोन लेकर बाजार में आ रही है.

| file

शाओमी बाजार में इस कमी को बेहतर तरीके से समझती है और इसे कमी को दूर करना चाहती है. शाओमी ने चीन, यूरोप, मध्य पूर्व और अफ्रीका जैसे देशों में हुवावे और हॉनर के बाजार पर कब्जा किया है.

| file

कोरोना संक्रमण की वजह से सप्लाई में कमी देखी गयी. इसका सबसे ज्यादा असर सैमसंग पर पड़ा इसके प्रोडक्शन में भी कमी आयी. शाओमी अपने प्रोडक्शन पर जोर देती रही सप्लाई में थोड़ी परेशानियों के बावजूद भी कंपनी आक्रामक रही.

| file

चीन के बाजार में शाओमी को मासिक बेसिस पर 16 प्रतिशत की वृद्धि मिली.शाओमी के कई स्मार्टफोन का प्रदर्शन चर्चा रहा. इसमें मुख्य रूप से रेडमी 9, रेडमी नोट 9 और रेडमी K सीरीज का शानदार प्रदर्शन रहा.

| file