Haunted Mansion: दुनिया में ऐसी जगहें हैं जिसे भूतिया घोषित किया गया है. हम आपको बताएंगे एक ऐसी हवेली के बारे में जिसे खुद अंग्रेज नर्क का दरवाजा मानते हैं.
| social media
भूतिया हेवालीजिस भूतिया हवेली की हम बात कर रहे हैं वह महल इटली के वेनिस शहर में है.
Haunted Mansion | social media
यहां एक द्वीप है जिसपर हवेली नुमा बिल्डिंग है, जहां रात होती है भूतों का मेला लग जाता है.
Haunted Mansion | social media
नुमा हवेली जो पहले मेंटल असाइलम था. बताया जाता है 20वीं शताब्दी के आस पास इस शहर में बुबोनिक प्लेग फैला. इस दौरान यहां कई लोगों की मौत हो गई. जिसकी आत्माएं आज भी इस द्वीप पर भटकती हैं.
Haunted Mansion | social media
भूतिया द्वीपइटली के इस द्वीप में रात के समय मछुआरे भी नहीं दिखते हैं.
Haunted Mansion | social media
वेनिस के लोग इसे नर्क का दरवाजा मानते हैं. लोगों का मानना है जिन लोगों की यहां मौत हुई है उनकी आत्माएं भटकती हैं.
Haunted Mansion | social media
भूतों का अड्डा ये जगहऐसी ही एक जगह है इंग्लैंड में जिसे भूतों का अड्डा कहा जाता है.
Haunted Mansion | social media
इंग्लैंड के दक्षिणी तट पर आइल ऑफ वाइट नाम की एक जगह है जहां दिन में भी लोग जाने से कांपते हैं.
Haunted Mansion | social media
<a class="cta-anchor" href="https://www.prabhatkhabar.com/ampstories/webstories/india-most-haunted-place-know-what-is-the-haunted-story-of-bhangarh-fort-swt" target="" rel=""><span class="cta-text">पढ़ें-भानगढ़ किला की कहानी</span></a>
Haunted Mansion | social media