दुनिया भर में अलग-अलग फ्लेवर की, अलग- अलग कीमत की, अलग- अलग रंगों की आइस क्रीम मिलती है
आप अंदाजा लगाइए कि आखिर एक आइसक्रीम के लिए आप अधिकतम कितने पैसे चुका सकते हैं
दुनिया की सबसे महंगी आइसक्रीम की कीमत $ 1000 यानी करीब 76 हजार रुपये है
न्यूयॉर्क शहर में उपलब्ध होने वाली इस आइसक्रीम को दुनिया की सबसे महंगी आइसक्रीम कहा जाता है
इस आइसक्रीम को न्यूयॉर्क के फेमस रेस्तरां Serendipity 3 में सर्व किया जाता है
‘द गोल्डन ओपुलेंस’ (The Golden Opulence) नामक इस आइसक्रीम की कीमत $ 1000 यानी करीब 76,005 रुपये होगी
रेस्तरां इस आइसक्रीम को जमी हुई हॉट चॉकलेट के साथ सर्व करता है. वैसे यह आइसक्रीम अब मुंबई में भी उपलब्ध है