जो बाइडेन बने अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति, जश्‍न में पहुंचे खास मेहमान

Prabhat khabar Digital

डेमोक्रेटिक नेता जो बाइडन ने अमेरिका के 46 वें राष्ट्रपति के तौर पर शपथ ली.

| pti

कमला देवी हैरिस ने देश की पहली महिला उपराष्ट्रपति के तौर पर शपथ ली.

| pti

शपथ ग्रहण समारोह के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गयी है. पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के समर्थकों को रोकने के लिए कैपिटल बिल्डिंग (संसद भवन) के आसपास हजारों सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं.

| pti

समारोह की शुरुआत दिन में ग्यारह बजे (स्थानीय समयानुसार) हुई. लेडी गागा ने राष्ट्रगान गाया. अदाकारा-गायिका जेनिफर लोपेज ने भी प्रस्तुतियां दी.

| pti

समारोह में पूर्व राष्ट्रपति-बराक ओबामा, जॉर्ज डब्ल्यू बुश और बिल क्लिंटन भी शामिल हुए. पूर्व प्रथम महिला-मिशेल ओबामा, लौरा बुश और हिलेरी क्लिंटन भी मौजूद थीं.

| pti

बाइडन के शपथ लेने से पहले भारतीय मूल की कमला देवी हैरिस ने ऐतिहासिक शपथ ग्रहण समारोह के दौरान अमेरिका की पहली महिला उपराष्ट्रपति के रूप में शपथ ली.

| pti

अमेरिका के इतिहास में सबसे उम्रदराज राष्ट्रपति बाइडन ने अपने परिवार की 127 साल पुरानी बाइबिल पर हाथ रखकर पद और गोपनीयता की शपथ ली.

| pti