काबुल हवाईअड्डे पर आतंकी हमला ?

Prabhat khabar Digital

ऑस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान में अपने नागरिकों को काबुल हवाईअड्डे न जाने की सलाह दी है जहां “आतंकवादी हमला होने का बहुत गंभीर खतरा है.

terror attack threat at kabul | pti

ऑस्ट्रेलिया ने कहा कि हवाईअड्डा परिसर में मौजूद ऑस्ट्रेलियाई नागरिकों को सुरक्षित स्थान पर जाने और अगले आदेश की प्रतीक्षा करने की सलाह दी जाती है.

terror attack at kabul | pti

ऑस्ट्रेलिया के विदेश मंत्री मारिसे पायने ने कहा कि यह यात्रा परामर्श ब्रिटेन और न्यूजीलैंड की संशोधित यात्रा सलाह के समान है.

terror attack kabul | pti

काबुल में अमेरिकी दूतावास ने अनिर्दिष्ट सुरक्षा मुद्दे पर अमेरिकी नागरिकों को हवाईअड्डे के तीन विशिष्ट द्वारों से दूर रहने की चेतावनी दी है.

terror attack threat at kabul | pti

ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरीसन ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया ने पिछले हफ्ते बुधवार से करीब 4,000 लोगों को हवाईअड्डे से सुरक्षित निकाला है जिनमें से 1,200 को कल रात निकाला गया.

terror attack threat at kabul | pti

ऑस्ट्रेलिया ने कहा कि बेहद खतरनाक माहौल बना हुआ है.

terror attack threat at kabul | pti

मॉरीसन ने कहा कि खतरा एवं जोखिम हर गुजरते दिन के साथ बढ़ रहा है, जैसा कि हम हमेशा से जानते थे कि ये बढ़ेगा, और इसलिए हम जल्दबाजी के साथ आगे बढ़ रहे हैं.

terror attack threat at kabul | pti

अमेरिकी विदेश विभाग ने "सुरक्षा खतरों" का हवाला देते हुए कहा कि एबी गेट, ईस्ट गेट या नॉर्थ गेट पर रहने वालों को अब तुरंत निकल जाना चाहिए. ये जगह खाली कर देनी चाहिए.

terror attack threat | pti