Prabhat Khabar Digital Desk
उत्तरी स्वीडन में भारी बर्फबारी से सड़क पर जमी बर्फ की मोटी परत
फिनलैंड में बर्फबारी में फंसी दो बसें
जर्मनी के एनीसिडेल में भारी बर्फबारी के कारण सड़के पूरी चरह ढंक गई.
स्विट्जरलैंड में जोरदार बर्फबारी के बीच बस का इंतजार करती एक महिला
जर्मनी के इरिस्किर शहर में भीषण बर्फबारी के बीच सड़क किनारे खड़ी गाड़ियां भी बर्फ की तरह सफेद हो गईं.
यूक्रेन के कीव में इस सर्दी की पहली बर्फबारी. 1000 साल पुराने मठ से भीषण सर्दी में खाने की तलाश में उड़ान भरता पक्षी.
ओटावा के सेबास्टियन फोर्ब्स में हिमपात के दौरान हवा में गिरी बर्फ को पकड़ने की कोशिश करता एक कुत्ता.
सर्बिया के बेलग्रेड में बर्फ से ढके रास्ते पर चलहे हुए युगल. तापमान सून्य के कई डिग्री नीचे.
जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जमी बर्फ पर फिसलने का आनंद लेते कुछ लोग. इस साल पहाड़ों में जमकर बर्फबारी हुई.