ये हैं दुनिया के सबसे युवा अरबपति, गाड़ी-बंगले से लेकर प्राइवेट जेट तक है इसके पास

Prabhat khabar Digital

दुनिया के सबसे छोटी उम्र के हैं नौ साल के मोम्फा जूनियर, उनके बारे में मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि वह अफ्रीका के सबसे अमीर शख्‍स हैं.

Youngest Millionaire of World Muhammed Awal Mustapha | Prabhat Khabar Graphics

दुबई में उनके विशाल लक्ज़री घरों में से एक के बाहर पीले रंग की फेरारी सहित अधिक आकर्षक कारें खड़ी देखी जा सकती हैं.

Youngest Millionaire of World Muhammed Awal Mustapha | Prabhat Khabar Graphics

मोंफा के पास महंगी सुपर कारों का पूरा बेड़ा है, हालांकि उनके पैर गेयर और ब्रेक तक नहीं पहुचते हैं. उन्होंने सिर्फ 6 साल की उम्र में हवेली खरीद ली थी.

Youngest Millionaire of World Muhammed Awal Mustapha | Prabhat Khabar Graphics

मोहम्मद अरबपति नाइजीरियाई इंटरनेट सेलिब्रिटी इस्माइलिया मुस्तफा के बेटे हैं, इस्‍मालिया मुस्‍तफा (Ismailia Mustapha) भी इंस्‍टाग्राम पर अपनी महंगा लाइफस्‍टाइल दिखाई देते हैं.

Youngest Millionaire of World Muhammed Awal Mustapha | Prabhat Khabar Graphics

मोंफा अपने प्राइवेट जेट के फोटो भी खूब शेयर करते हैं

Youngest Millionaire of World Muhammed Awal Mustapha | Prabhat Khabar Graphics

मोम्फा जूनियर का असली नाम मोहम्मद अवल मुस्तफा है और वह इंस्टाग्राम पर अपने 25,000 फालोअर्स को अपनी चमकदार जीवनशैली दिखाते हैं.

Youngest Millionaire of World Muhammed Awal Mustapha | Prabhat Khabar Graphics

बताया जाता है ये सभी तोहफो के रूप में मोंफा के पिता ही उन्हें देते रहते हैं.

Youngest Millionaire of World Muhammed Awal Mustapha | Prabhat Khabar Graphics