हर साल की तरह इस साल भी विश्व पर्यटन दिवस मनाया जाएगा, जो कि हर साल 27 सितंबर को मनाया जाता है
पर्यटन लोगों को रोजगार देने का काम करता है. दुनिया के लगभग सभी देशों में लोग घूमने जाते हैं, जिससे कई लोग सीधे रूप में जुड़े होते हैं और इसी से होने वाली कमाई से उनका घर चलता है.
पर्यटन दिवस को मनाने का उद्देश्य देश-विदेश के सैलानियों को अपनी ओर और भ्रमण करने योग्य क्षेत्रों की ओर आकर्षित करना भी इसका मकसद है. इसके जरिए पर्यटन से जुड़े छोटे व्यवसायियों, दुकानदारों, पर्यटन क्षेत्र के मकान मालिकों आदि तक रोजगार पहुंचाना भी विश्व पर्यटन दिवस का उद्देश्य है
'विश्व पर्यटन दिवस' के लिए 27 सितंबर का दिन चुना गया, क्योंकि इसी दिन 1970 में 'विश्व पर्यटन संगठन' का संविधान स्वीकार किया गया था
20,000 रुपए में श्रीलंका की सैर अगर आप घूमने का प्लान कर रहे हैं तो मात्र 20,000 रुपए में श्रीलंका की रिटर्न फ्लाइट और तीन रात होटल का किराया दे सकते हैं.
कम रेट में करें वियतनाम की सैर अमेरिकी फिल्मों में आपने वियतनाम का नाम बहुत बार सुना होगा. लेकिन भारत से वियतनाम जाना भी आपके बजट में है. दिल्ली से हो ची मिन और हनोई के लिए फ्लाइटों का किराया बेहद कम है.
अगर आप भी उन लोगों में शुमार हैं, जो नई-नई जगहों पर जाकर वहां की खूबसूरती व खासियत को देखकर अपने जीवन में खुशियों के पलों को महसूस करते हैं तो आपके लिए 'विश्व पर्यटन दिवस' बेहद खास है.
सिंगापुर घूमना होगा आपके बजट में यकीन नहीं होगा आपको. लेकिन ये सच है. मात्र 20,000 रुपए में आप सिंगापुर में घूमना संभव है. लेकिन इसमें थोड़ा सा ट्रिक भी है. आपको फ्लाइट टिकटों के कीमतों पर थोड़ा शोध करना होगा. हर महीने में कम से कम दो से तीन दिन होते हैं जब फ्लाइटों की कीमत मात्र 6-7 हजार के बीच होती है