फोर्ब्स ने जारी किया लिस्टForbes List: दुनिया में अमीर देशों की जब भी बात होती है तो सबसे पहले अमेरिका का नाम आता है. मगर, क्या आपको पता है कि किस देश की प्रति व्यक्ति आय सबसे ज्यादा है. फोर्ब्स ने GDP प्रति व्यक्ति आय के हिसाब से सबसे अमीर पांच देशों की लिस्ट जारी की है.
GDP | File
यूरोप का ये देश है टॉप परफोर्ब्स की लिस्ट में यूरोप का देश Luxembourg टॉप पर है. यहां की जनसंख्या पांच लाख के करीब है. मगर यहां की जीडीपी प्रति व्यक्ति आय 143320 डॉलर है.
Luxembourg | File
दूसरे स्थान पर है आयरलैंडलिस्ट में दूसरे स्थान पर आयरलैंड है. 2023 में सकल घरेलू उत्पाद में 0.9% की गिरावट आने की उम्मीद है और उसके बाद 2024 में 3.0% और 2025 में उच्च बाहरी मांग के कारण 3.4% की तेजी आने की उम्मीद है. यहां का जीडीपी 137640 डॉलर है.
आयरलैंड | File
सिंगापुर की GDP-PPPफोर्ब्स की लिस्ट में सिंगापुर का नाम तीसरे स्थान पर है. इसकी पहचान सबसे खुली, कम भ्रष्ट और व्यापार को समर्थन देने वाले देश की रुप में की जाती है. यहां का GDP-PPP 133110 डॉलर है.
सिंगापुर | File
कतर में बेहतर है कमाईकतर एक अरब प्रायद्वीप देश है. इसकी इकोनॉमी मुख्यरुप से कच्चे तेल के उत्पादन पर निर्भर करती है. फोर्ब्स की लिस्ट में ये देश चौथे स्थान पर है. यहां का जीडीपी प्रति व्यक्ति आय 114210 डॉलर है.
कतर | File
<a class="cta-anchor" href="https://www.prabhatkhabar.com/ampstories/webstories/people-from-nine-states-are-at-forefront-of-list-of-itr-filers-in-india-maharashtra-uttar-pradesh-rajsthan-mdn " target="" rel=""><span class="cta-text">Also Read..</span></a>
मकाउ | File